ETV Bharat / state

पानी की टंकी नहीं, बल्कि यहां चढ़ा युवक, फिर हुआ ये

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:20 AM IST

झांसी में युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. आरोप है कि उसे दोस्त और माफिया द्वारा तंग किया जा रहा है. इसकी शिकायत उसने पुलिस में भी की. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.

etv bharat
युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा

झांसी: आज तक अपने कई फिल्मों में हीरो को पानी की टंकी या फिर किसी टॉवर पर चढ़ते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या हो जब हकीकत में कोई इसी तरह की हरकत कर दें. कुछ ऐसा ही मामला झांसी से सामने आया है. यहां नवाबाद थाना क्षेत्र इलाइट चौराहा (Nawabad police station area elite intersection) पर एक होटल में लगे प्राइवेट कंपनी के मोबाइल टॉवर पर शनिवार रात को एक वृद्ध चढ़ गया. उसका कहना है कि वह अपने दोस्त और माफिया से बहुत परेशान है. पुलिस माफिया को बचाने में लगी है. इससे परेशान होकर वह टॉवर पर चढ़ा था. बता दें कि करीब 3 घंटे समझाने के बाद पुलिस ने वृद्ध को नीचे उतारा.

जानकारी के मुताबिक, थाना सदर बाजार (Thana Sadar Bazar) निवासी अरविंद सक्सेना शनिवार शाम करीब 7 बजे इलाइट चौराहे पहुंचा. वहां नगर निगम के सामने बने एक होटल की छत पर लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए. जैसे ही होटल के कर्मचारी को जानकारी लगी तो सभी छत पर पहुंच गए. देखते ही देखते आस-पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर नवाबाद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा और सीओ सिटी राजेश कुमार राय मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजेश कुमार राय

इस दौरान काफी देर तक पुलिस अधिकारियों द्वारा अरिवंद को समझाया गया और सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर नीचे उतारा. टॉवर से जैसे ही अरविंद सक्सेना को नीचे उतारा वह चीख-चीख कहने लगा कि शरीफ आदमी की कोई नहीं सुनता है. हमसे पुरानी दुश्मनी निकाली जा रही है. वे लोग मेंटली डिस्टर्ब करना चाहते हैं. वह अपने दोस्तों और एक माफिया से परेशान है. कई बार सदर थाना में जाकर शिकायत की. लेकिन, पुलिस माफिया को बचा रही है और मेरी कोई मदद नहीं करती है.

यह भी पढ़ें- कंधे पर मासूम का शव लेकर थाने पहुंचा पिता, डॉक्टर पर लगाये ये गंभीर आरोप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.