ETV Bharat / state

हरदोई: विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, परिजनों ने लगाया जाम

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:46 PM IST

परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरदोई: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से जान गंवाने का यह मामला थाना अतरौली इलाके के मोहम्मदपुर गांव का है. जहां 35 वर्षीय वीरपाल अपने मवेशियों के लिए सड़क किनारे पेड़ों से बांस में हंसिया बांधकर पत्ते तोड़ रहा था, तभी पेड़ के पास से निकले हाई टेंशन तार में बांस छू जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया. विद्युत पोल की जगह बिजली विभाग ने हाई टेंशन लाइन का इंसुलेटर पेड़ में ही बांध रखा था.

विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के अतरौली थाना क्षेत्र का है.
  • विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 35 वर्षीय वीरपाल की जान चली गई.
  • घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
  • बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

पढ़े-बस्ती: अभियंताओं ने किया प्रदर्शन, विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग

हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है. इस मामले में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

Intro:feed wrap से भेजी गई है
file name--
up_har_06_electricity_byte_vis_UP10014

स्लग--हरदोई विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

एंकर--यूपी के हरदोई में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई दरअसल युवक अपने मवेशियों के लिए पेड़ से बांस लगाकर पत्ते तोड़ रहा था खंभे की बजाय विद्युत विभाग ने पेड़ में ही हाईटेंशन विद्युत लाइन का इंसुलेटर बांध रखा था युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को नहीं देख सका और बॉस इंसुलेटर में छू गया जिसके चलते मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया किसी तरह पुलिस के समझाने बुझाने पर आक्रोशित परिजनों को समझाया बुझाया गया और जाम खुलवाया गया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।


Body:vo--विद्युत विभाग की लापरवाही से जान गवाने का यह मामला थाना अतरौली इलाके के मोहम्मदपुर गांव का है जहां के रहने वाला 35 वर्षीय वीरपाल अपने मवेशियों के लिए सड़क किनारे खड़े पेड़ों से बांस में हसिया बांधकर पत्ते तोड़ रहा था तभी पेड़ के पास से निकली हाई टेंशन लाइन में बांस छू जाने से वीरपाल करंट से बुरी तरह झुलस गया विद्युत पोल की जगह बिजली विभाग ने हाई टेंशन लाइन का इंसुलेटर पेड़ में ही बांध रखा था जिसे वीरपाल नहीं देख सका और इंसुलेटर और विद्युत लाइन के तार में बास छू गया जिसके चलते मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी की मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।
बाइट--आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है इस मामले में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके मुताबिक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.