ETV Bharat / state

सुप्रिया श्रीनेत बोलीं-काफी विचार-विमर्श और मंथन के बाद 10 किलो फ्री राशन देने का लिया गया फैसला - Supriya Shrinet in Barabanki

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:30 PM IST

Updated : May 16, 2024, 10:47 PM IST

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत गुरुवार को (Supriya Shrinet in Barabanki) बाराबंकी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 'इंडी' गठबंधन तेजी से बढ़ रहा है.

बाराबंकी पहुंचीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत
बाराबंकी पहुंचीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

बाराबंकी पहुंचीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

बाराबंकी : फ्री राशन को लेकर भाजपा को घेर रही कांग्रेस पार्टी अब बैकफुट पर आ गई है. पार्टी ने अब खुद मुफ्त में दिए जाने वाले राशन की वकालत शुरू कर दी है. यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर 5 किलो की बजाए इसे 10 किलो कर देने का ऐलान किया है.

गुरुवार को बाराबंकी पहुंचीं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पार्टी पिछले एक हफ्ते से इस फैसले पर मंथन कर रही थी. आर्थिक बोझ का कैलकुलेशन करने के बाद पार्टी ने ऐलान करने का फैसला कर लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में 'इंडी' गठबंधन तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर भाजपा की हवा टाइट है, उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम है.

ईटीवी भारत ने जब पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से सवाल किया कि चार चरण बीत जाने के बाद, इतनी देर से ये फैसला क्यों लिया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हमने ये देखा कि कर्नाटक में हमारी सरकार ने जब 10 किलो राशन देने की बात की तो भाजपा ने षड्यंत्र करके कहा कि राशन नहीं है और मना कर दिया. फिर हमारी सरकार ने डायरेक्ट पैसे देने की बात की तो लोगों का बहुत भला हुआ. उसके बाद हम लोगों ने इस पर विचार विमर्श किया. इसको लेकर पार्टी में हफ्ते भर से मंथन चला आ रहा था. पार्टी के लोगों ने फाइनेंशियल इम्प्लिकेशन कैलकुलेट किया तो यह तय हुआ कि यह हो सकता है और फिर ऐलान कर दिया गया.


यह भी पढ़ें : करोड़ों के लेनदेन मामले में MP कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की उठी मांग

यह भी पढ़ें : Rajasthan : जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मोदी सरकार डरपोक है जो अपनी 'मां' का नाम खराब करना चाहती है

Last Updated : May 16, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.