ETV Bharat / state

हरदोई: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर युवक के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 10:11 AM IST

हरदोई में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लगातार लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से अपील की जा रही थी, लेकिन हरदोई में कोर्ट का फैसला आने के बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर असलहे के साथ विवादित पोस्ट डाली, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

हरदोई: अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल बनाने की अपील की है. साथ ही लोगों से किसी भी तरह की सूचना को साझा करने का आग्रह भी किया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

कोतवाली शहर इलाके के लक्ष्मी पुरवा मोहल्ले के रहने वाले योगेश मिश्रा ने कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की. जैसे ही यह पोस्ट चर्चा में आई तो खलबली मच गई. आनन-फानन में सदर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली शहर में प्राथमिकी दर्ज कराई. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग ने कराई लर्निंग आउटकम परीक्षा, हजारों विद्यार्थी हुए शामिल

इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राम मंदिर पर फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में एक मुकदमा कोतवाली शहर में पंजीकृत किया गया है. फैसले से पहले ही लोगों से अपील भी की जा रही थी और साथ ही ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही थी. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोई भी विवादित पोस्ट न डालें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:स्लग--हरदोई में फेसबुक पर अभद्र टिप्पड़ी करने पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने माहौल न बिगाड़ने की लोगों से की अपील

एंकर--राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली है विवादित पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है फेसबुक पर असलहे के साथ लगाई गई पोस्ट के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल बनाने की अपील की है साथ ही लोगों से किसी भी तरह की सूचना को साझा करने का आग्रह भी किया है साथ ही विवादित पोस्ट डाल कर सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।


Body:vo--राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लगातार लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही थी साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर लगातार नजर भी रखी जा रही थी ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और सामाजिक ताने-बाने पर कोई आंच ना आए लेकिन हरदोई में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर असलहे के साथ पोस्ट डाल कर विवादित टिप्पणी की है कोतवाली शहर इलाके के लक्ष्मी पुरवा मोहल्ले के रहने वाले योगेश मिश्रा ने कोर्ट के फैसले के बाद एक आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की जैसे ही यह पोस्ट चर्चा में आई तो खलबली मच गई आनन-फानन में सदर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक योगेश मिश्रा के खिलाफ कोतवाली शहर में प्राथमिकी दर्ज कराई है साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आरोपी योगेश मिश्रा की तलाश शुरू कर दी है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने और सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों की सूचना देने के साथ ही ऐसे लोगों पर कार्यवाही का दावा किया है।
बाइट--आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राम मंदिर पर फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में एक मुकदमा कोतवाली शहर में पंजीकृत किया गया है फैसले से पहले ही लोगों से अपील भी की जा रही थी और साथ ही ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही थी ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोई भी विवादित पोस्ट ना डालें और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो विवादित पोस्ट डालेंगे।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.