ETV Bharat / state

मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को आजीवन कारावास की सजा

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 10:45 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

हापुड़ कोर्ट ने मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

हापुड़ः मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को हापुड़ कोर्ट ने एक मामले में उसके साथियों समेत आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने आशु जाट और उसके साथियों पर जुर्माना भी लगाया है.

बता दें कि मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट पर ढाई लाख रुपए का इनाम था. हापुड़ पुलिस ने आशु जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया था. पुलिस के लिए आशु जाट एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ था. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. कुख्यात आशु जाट पर भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की हत्या का भी आरोप है.

आशु जाट पर एनसीआर क्षेत्र में हत्या, लूट और डकैती के करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं. आशु जाट को भेष बदलने में माहिर माना जाता है. नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में नाम आने के बाद आशू जाट भेष बदलकर मुंबई में रह रहा था. उसे हापुड़ पुलिस टीम ने मुम्बई गिरफ्तार किया था. हापुड़ कोर्ट ने मिर्ची गैंग के सरगना आशू जाट समेत चार बदमाशों को बैंक लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही तीन दोषियों पर 50-50 हजार और एक दोषी पर 35000 का जुर्माना भी लगाया है.

इस पूरे मामले पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि मिर्ची गैंग का कुख्यात सदस्य आशू जाट को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आशु जाट पर 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. 2020 में जब आशू जाट गिरफ्तार हुआ था तब उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया था. आशु जाट के साथ ही तीन अन्य बदमाशों को भी सजा सुनाई गई है. इन पर 50-50 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया था.

ऐसे लूटपाट करता था मिर्ची गैंग
गैंग के सदस्य आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूटपाट करते थे. इस वजह से इस गैंग का नाम मिर्ची गैंग रखा गया था. इस गैंग के सरगना आशू जाट को अब आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में कुत्तों के हमले से मौत मामले में मुख्य सचिव, वीसी व नगर आयुक्त को एनएचआरसी का नोटिस

Last Updated :Apr 20, 2023, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.