ETV Bharat / state

हमीरपुर: अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो, एक की मौत

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 12:12 PM IST

etv bharat
अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो.

यूपी के हमीरपुर जिले में अलाव ताप रहे लोग अनियंत्रित बोलेरो का शिकार हो गए. इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि 7 घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित बड़ा कछार गांव में देर रात एक हादसा हो गया. दरअसल ठंड से बचाव के लिए सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रुप से घायल 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो.
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित चंदौखी गांव निवासी छेदीलाल परिवार और पड़ोसी के साथ गोदभराई के कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान लौटते समय ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हो गया. ड्राइवर ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को टक्कर मार दी. इसमें छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि सात लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है.


इसे भी पढ़ें- हमीरपुर में महिला आयोग ने सुने महिला उत्पीड़न के मामले, कहा- योगी सरकार में गिरा ग्राफ

हादसे में घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इसमें छेदीलाल नाम के व्यक्ति की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि 2 महिलाओं समेत एक बच्चे की हालत गंभीर है.
- डॉ. महेंद्र कुमार, चिकित्सक

Intro:अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ाई बुलेरो, एक की मौत

हमीरपुर। जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा कछार गांव में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ठंड से बचाव के लिए सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे आग ताप रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।



Body:जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव निवासी छेदीलाल उनके छोटे भाई रमेश, उजनेड़ी गांव निवासी नीरज अपने पिता धर्मदास के साथ सुमेरपुर के बड़ा कछार निवासी रिश्तेदार जमुनादास की पुत्री गोद भराई में गए थे। गोद भराई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब यह सभी अपने घर को लौट रहे थे तभी नशे की हालत में होने के कारण ड्राइवर ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में बड़ा कछार निवासी छेदीलाल की मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं बोलेरो को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।


Conclusion:जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें छेदीलाल की अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो गई थी। इसके अलावा 3 बच्चे और 2 महिलाएं भी घायल हैं। उन्होंने बताया कि 2 महिलाएं और 1 बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर किया गया है।

_______________________________________________

नोट : बाइट जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ महेंद्र कुमार की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.