ETV Bharat / state

हमीरपुर: व्यापारियों ने चीनी उत्पादों का किया बहिष्कार

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:54 PM IST

etv  bharat
पुतला फूंका.

यूपी के हमीरपुर में व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार का ऐलान किया. व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने चीनी उत्पाद न बेचने का फैसला किया है.

हमीरपुर: गलवान घाटी में चीनी सेना की हरकत से देश भर में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम को सुभाष बाजार के व्यापारियों ने चीनी सामान के बहिष्कार का एलान किया. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. व्यापिरयों ने चीनी सामान की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का कहना है कि एलएसी पर जवानों की शहादत को लेकर प्रत्येक भारतवासी में चीन के प्रति भारी आक्रोश है. सभी व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि कोई भी व्यापारी अब चीनी सामान नहीं बेचेगा. नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरू गुप्ता ने कहा कि सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद प्रत्येक भारतवासी के दिल में चीन के लिए नफरत है. चीन की अर्थव्यवस्था काफी हद तक भारत में बिकने वाले चीनी उत्पादों पर निर्भर है. ऐसे में चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी सामानों का बहिष्कार करना बहुत जरूरी है. सभी व्यापारी सरकार और सेना के साथ खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने चीनी उत्पाद न बेचने का फैसला किया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यापारियों से अपील भी की गई है कि अपनी-अपनी दुकानों में आने वाले लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील करें. उन्होंने कहा कि चीन को कड़ा सबक सिखाने का सबसे अच्छा तरीका चीनी उत्पाद का बहिष्कार.

Last Updated :Jun 20, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.