ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने देवरिया नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, गोरखपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं पर बरसीं लाठियां

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 9:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) आज देवरिया पहुंचे. उन्होंने वहां देवरिया नरसंहार (Deoria Massacre) के पीड़ित दोनों परिवारों के लोगों से मुलाकात की. साथ ही संवेदना व्यक्त की. वहीं, गोरखपुर लौटने पर उनसे मिलने के लिए एयरपोर्ट में जब सपा कार्यकर्ता (Lathicharge on SP workers On Airport) जबरदस्ती घुस रहे थे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया.

  • "योगी की सबसे बड़ी परिभाषा यही है जो दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझे। मुख्यमंत्री जी को किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, वो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के हैं किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए।"

    - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, देवरिया pic.twitter.com/lll7t7VhIl

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोरखपुर/देवरिया: देवरिया के फतेहपुर गांव में करीब 15 दिन पहले हुए नरसंहार में मारे गए दुबे और यादव परिवार के सदस्यों से सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की और संवेदना प्रकट की. वहीं, गोरखपुर लौटने पर एयरपोर्ट पर उनसे जबरन मिलने की कोशिश में लगे और टर्मिनल में घुसने का प्रयास कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं. इस दौरान एयरपोर्ट गेट पर अफरा-तफरी मच गई. एसपी ट्रैफिक श्याम देव खुद मोर्चे पर नजर आ रहे थे. इस बीच सपा प्रमुख लखनऊ रवाना हो गए. देवरिया जाने के लिए जब अखिलेश यादव गोरखपुर एयरपोर्ट दोपहर में उतरे तो भी खूब हंगामा हुआ. पुलिस इसको देखते हुए अपनी मुस्तैदी बनाए हुए थी. इसके बाद वह देवरिया निकल गए.

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अखिलेश यादव के देवरिया दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव देवरिया जिले के फतेहपुर गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों परिवारों के बीच हुए हत्याकांड की जानकारी ली और संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में पहले नहीं हुई. इस घटना की निंदा करते हैं. अखिलेश यादव पहले सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. उसके बाद प्रेम प्रकाश यादव के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. अखिलेश यादव ने प्रेम प्रकाश यादव की पत्नी और बेटियों से भी बात की.

श्रद्धांजलि देते सपा प्रमुख अखिलेश यादव
श्रद्धांजलि देते सपा प्रमुख अखिलेश यादव

देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में 6 लोगों की हत्या हो गई थी. अखिलेश यादव ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवरिया कांड शासन-प्रशासन और न्याय के लिए बड़ी चुनौती है. सरकार ने स्वीकार किया है कि उसकी कमी है. छोटे अधिकारियों से गलती हुई है. इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. इस घटना को हम विधानसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस भी स्तर के हों, उन्हें न्याय करना चाहिए. प्रेम यादव के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. समाज संतुलित न्याय चाहता है. सरकार न्याय नहीं दिला पा रही है.

देवरिया में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे अखिलेश यादव
देवरिया में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देवरिया में जो घटना हुई है, वह गलत हुई है. देवरिया के जिलाधिकारी ने खुद कहा कि घटना रिटेलिएशन में हुई है. अगर प्रेम यादव की हत्या न हुई होती तो मासूमों की जान नहीं जाती. प्रेम यादव की हत्या धारदार हथियार से हुई. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अभी तक यह सच्चाई सामने नहीं ला पाई है कि पहली घटना कैसे हुई. अखिलेश ने कहा कि प्रेम यादव को बुलाकर मारा गया. सरकार इस बात को क्यों छुपा रही है? दोनों घरों के बीच दूरी है. आखिर क्या वजह रही कि प्रेम यादव सुबह ही सुबह दूसरे परिवार के घर गए और उनकी हत्या हो गई.

देवरिया में पीड़ित परिवार से मिलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव
देवरिया में पीड़ित परिवार से मिलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि बुलडोजर संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. अगर बुलडोजर से ही न्याय शुरू हो जाएगा तो अगली सरकारें भी यही करेंगी. देवरिया में घटना हुई है. दोनों परिवारों ने अपनों को खोया है. मेरी दोनों परिवारों से मिलने की जिम्मेदारी थी. इसलिए, वे दोनों परिवारों के घर गए. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि दोनों परिवारों की मदद करें और न्याय दिलाएं. मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस घटना का राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि योगी का मतलब होता है कि दूसरे का दुख अपना दुख समझे. किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. भाजपा समाज को बांट रही है. समाज इसे समझ रहा है. इस सरकार की नीयत साफ नहीं है. सरकार को दोनों परिवारों के लोगों से मिलना चाहिए था. भाजपा सरकार प्रेम यादव के रिश्तेदारों को परेशान कर रही है. प्रेम यादव के परिवार की एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही है. सरकार इस तरह की घटनाएं रोके. सभी के साथ न्याय करे. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या

यह भी पढ़ें: छह लोगों की हत्या के बाद देवरिया पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी, 14 लोगों से हो रही पूछताछ

यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: प्रेमचंद का मकान ढहाने पहुंचा बुलडोजर, पत्नी बोली- नहीं गिरने दूंगी घर

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- देवरिया हत्याकांड में होगी बड़ी कार्रवाई, याद रखेंगे लोग

यह भी पढ़ें: Deoria massacre : प्रेमचंद की रायफल से ड्राइवर ने चलाई थी तीन राउंड गोली, पुलिस ने पकड़ा

Last Updated :Oct 16, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.