ETV Bharat / bharat

Deoria Murder Case: प्रेमचंद का मकान ढहाने पहुंचा बुलडोजर, पत्नी बोली- नहीं गिरने दूंगी घर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 1:45 PM IST

देवरिया में प्रेम प्रकाश दुबे उनकी पत्नी और बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या मामले में जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. लेकिन इस मामले में मृतक प्रेमचंद्र की पत्नी ने कहा है कि वह अपने सास के मकान पर बुलडोजर किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस ने दी यह जानकारी.

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक परिवार के 5 सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या के बाद पूरा प्रदेश विचलित हो गया था. इस हत्याकांड के मामले में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष में 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस जघन्य हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मकान पर बुलडोजर चलाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मकान से कुछ ही दूरी पर प्रशासन ने बुलडोजर खड़ा कर दिया है लेकिन मृतक प्रेमचंद की पत्नी का दावा है कि उनका मकान बैनामे की जमीन पर बना है, वह किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगी.

Etv bharat
बच्चों के साथ प्रेमचंद की पत्नी.

देवरिया जनपद में जमीन के विवाद में हुए नरसंहार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से ही जिला प्रशासन ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. गुरुवार को गांव में बुलडोर पहुंच गया है. बुलडोजर पहुंचने के बाद मृतक प्रेमचंद्र की पत्नी शीला ने कहा कि मकान वाली जमीन उनके सास के नाम है. वह किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगी. बता दें कि मृतक प्रेमचंद्र के मकान से कुछ ही दूरी पर बुलडोजर खड़ा है.

जमीन के विवाद में हुई थी हत्याएं
बता दें कि जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द्र यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इस विवाद के बीच प्रेमचन्द्र यादव की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद गुस्साए प्रेमचंद्र के समर्थकों और परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे उनकी पत्नी दो बेटियां और एक बेटे की हत्या कर दी थी जबकि एक 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. 5 लोगों की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी.

ग्राम सभा की जमीन पर बना है मकान
बता दें कि सत्य प्रकाश के परिवार से 5 लोगों की हत्या के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. वहीं, हत्या के बाद गांव पहुंची देवरिया राजस्व टीम ने प्रेमचंद्र ने जहां 3 मंजिला मकान बनवाया हुआ है, उस जमीन का पैमाइश की थी. प्रेमचंद्र ने जिस जमीन पर मकान बनवाया है, वह ग्राम सभा की जमीन है. इसके अलावा गांव के कई आरोपी भी ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर मकान बनवा चुके हैं. राजस्व टीम ने सभी अवैध जमीनों की पैमाइश कर ली है. अब अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन को कब्जा करने वाले आरोपियों के घरों पर प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई करेगा.

बुलडोजर देखकर महिलाएं दहशत में
बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र के घर की महिलाएं दहशत में हैं. मृतक प्रेमचंद्र की पत्नी शीला ने कहा कि उनका पूरा घर उजड़ गया है. सरकार को उन पर रहम करना चाहिए. सरकार दोषियों पर कार्रवाई करे. लेकिन वह अपने इस मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होने देंगी. उनका इकलौता बेटा क्रिया कर्म कर रहा है जबकि उनकी 3 बेटियां है.

20 लोगोंं की हुई है गिरफ्तारी
बता दें कि प्रेम प्रकाश दुबे समेत 5 लोगों की हत्या मामले में 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके बाद भी गांव में दहशत का माहौल है. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ले चुके हैं.

यह भी पढे़ं- छह लोगों की हत्या के बाद देवरिया पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी, 14 लोगों से हो रही पूछताछ

यह भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या

Last Updated : Oct 5, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.