निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय, PM मोदी के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने की तैयारी

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:21 PM IST

etv bharat

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय हो गई है. इसी के चलते बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है.

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने में हर दिन लगी रहती है. चाहे वह चुनावी माहौल में संगठन की तैयारियों को बेहतर करना हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष उद्देश्यों को जनता के बीच में ले जाना हो. ऐसी ही तैयारियों और उद्देश्य को लेकर गोरखपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को बैठक कर नगर निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है. इस बैठक में 12 जिलों के अध्यक्ष, जिलों के प्रभारी, प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सहित क्षेत्रीय प्रभारी की भूमिका निभा रहे प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे. इन दोनों अभियानों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का सभी को संदेश दिया गया है जिसमें आगामी निकाय चुनाव की दृष्टि से क्षेत्र और जिला के संयोजक भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरू होने वाला सेवा पखवाड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा. इसकी सफलता को लेकर तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने गोरखपुर क्षेत्र में पहली बार आए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल का स्वागत करते हुए क्षेत्र की संगठनात्मक संरचना से उन्हे अवगत कराया और निकाय चुनाव के साथ सेवा पखवाड़ा के मद्देनजर की गई तैयारी के बारे में बताया. कहा कि संगठन की ताकत के बल पर जिस तरह लोकसभा, विधान सभा, पंचायत और स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव में लगातार सफलता मिली है, उसी प्रकार निकाय चुनाव में भाजपा सफलता हासिल करेगी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बिजली विभाग का झटका, ये है वजह

वहीं, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने अपने संबोधन में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक और संगठनात्मक स्तर पर प्राथमिक तैयारी शुरू करने का सुझाव दिया. कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा का सशक्त संगठन है. यहां पार्टी के लिए अनुकूल माहौल है. बस जरूरत है तो अपनी भूमिका के अनुकूल कार्य करने की. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की अनगिनत उपलब्धियों की वजह से जनता में संदेश अच्छा है. इसका लाभ भाजपा को निकाय चुनाव में मिलने जा रहा है. निकाय चुनाव में बड़ी सफलता 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अच्छा संदेश होगा.

उन्होंने संगठनात्मक कार्य में क्वालिटी पर जोर देते हुए निकाय चुनाव की दृष्टि से परिसीमन कार्य, मतदाता सूची, मतदान केंद्र और बूथ के साथ हर वार्ड के सामाजिक समीकरण को लेकर सजग रहने का सुझाव दिया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी/एमएलसी अनूप गुप्ता ने निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार जताया.

यह भी पढ़ें- पत्नी से झगड़े की वजह ससुर को मानने लगा दामाद, कर दी हत्या

सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, 18 को स्वास्थ्य मेला, 19 को मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 20 और 21 को स्वच्छता अभियान, 22 को जल ही जीवन जागरूकता अभियान चलेगा. 23 को वोकल फॉर लोकल, 24 को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण शिविर, 25 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती और मन की बात, 26 को विविधता में एकता, 27 को शुभकामना और अभिनंदन पत्र, 28 को प्रबुद्ध जन, बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकाकरण केंद्र और स्टॉल पर, 30 को टीबी मुक्त राष्ट्र, 1 अक्टूबर को पौधारोपण और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.