ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर उठाए सवाल, बोले- दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे हो सकता है पैदा

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:54 AM IST

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रावण के 10 सिर थे तो दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे पैदा हो सकता है. भाजपा का दलित प्रेम वोट का लालच छलावा और नौटंकी है.

Etv Bharat
स्वामी प्रसाद मौर्य

गोंडा: जिले में मंगलवार को पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. सपा कार्यालय में नेताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया. सपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर सवाल उठाए और कहा कि जैसा कहा जाता है कि रावण के 10 सिर थे. तो दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे पैदा हो सकता है. रावण 10 सिर के साथ कैसे पैदा हुआ होगा? यह अपने आप में सवाल छोड़ जाता है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा के द्रोपदी मुर्म को राष्ट्रपति बनाने पर कहा कि एक आदमी को प्रतीक के रूप में राष्ट्रपति बनाकर पूरे समाज पर शिक्षा से वंचित कर अत्याचार करना, सरकारी सेवाओं से दूर रखना और जिंदगी जीने को मजबूर रखना. यह बीजेपी की चाल है. उनके दिल में दलित के लिए कोई प्रेम नहीं है. साथ ही साथ यह दलित प्रेम वोट का लालच है, छलावा है और नौटंकी है.

स्वामी प्रसाद मौर्य मीडिया से हुए रूबरू
इसे भी पढ़े-आदिपुरुष फिल्म में बजरंगबली के आपत्तिजनक लुक पर डिप्टी सीएम नाराज, जानिये क्या कहाराजभार मसखरा टाइप के नेता हैं सुर्खियों में बने रहने के लिए देते बयान : स्वामी प्रसाद मौर्यास्वामी प्रसाद मौर्य ने ओमप्रकाश राजभर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर दिन में 10 बार अपना बयान बदलते हैं. वह मसखरा टाइप के नेता हैं. सुर्खियों में बने रहने के लिए अपने ही बयान को दिन में 10 बार उलट-पलट कर देते हैं. उनकी बात को कोई बहुत गंभीरता से नहीं लेता. जनता देख रही है. आप भी जानते हैं कि किस तरीके से भाजपा के सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों से राजभर के तालुकात हैं. हाथी के दांत दिखाने और खाने के कुछ और होते हैं.

राजभर जी अंदर कुछ और करते हैं और बाहर दिखावा करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. आज राजभर की पार्टी में बड़े पैमाने पर विद्रोह की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने डिप्टी सीएम पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केशव जी डिप्टी सीएम हैं. स्वयं गृह जनपद से चुनाव हारे हैं. वह जो कुछ हैं कृपा पर हैं. राजनीति में बढ़ भोलापन अच्छा नहीं होता.

यह भी पढ़े-स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा 11.50 करोड़ का नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.