ETV Bharat / city

आदिपुरुष फिल्म में बजरंगबली के आपत्तिजनक लुक पर डिप्टी सीएम नाराज, जानिये क्या कहा

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:45 PM IST

डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम

फिल्म आदिपुरुष को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं, उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लखनऊ. फिल्म आदिपुरुष को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं, उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि फिल्मों के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर आक्रमण किया जा रहा है‌. यह बिल्कुल गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

फिल्म आदि पुरुष में रामायण से जुड़े किरदारो की वेशभूषा औऱ स्वरूप को लेकर आम लोगों में रोष व्याप्त है. सोशल मीडिया पर लगातार इन बातों को लेकर विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने बजरंगबली के गेटअप को लेकर भी फिल्म प्रबंधन को फटकार लगाई है.

आदिपुरुष फिल्म का विवादित सीन
आदिपुरुष फिल्म का विवादित सीन

कहा कि लगातार हमारी संस्कृति को डिस्टर्ब और बदलने का प्रयास हो रहा है‌‌. हमारी संस्कृति और विरासत पर हमें गर्व है. संत समाज के आक्रोश पर ब्रजेश पाठक बोले कि संत समाज हिंदू समाज की रक्षा के लिए है‌. आदि काल में शंकराचार्य पीठों की स्थापना हुई‌. जब आक्रांताओं ने हमले किए थे, तब भी इन्हीं आखड़ों के माध्यम से हमारी संस्कृति की रक्षा की गई थी. संत समाज ने जो कहा है उस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं है.

यह भी पढ़ें : स्थापना दिवस विशेष : मुलायम सिंह के वारिस के रूप में ऐसे आगे बढ़ रहे अखिलेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.