ETV Bharat / state

गोण्डा: जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:43 PM IST

जलशक्ति मंत्री ने किया गोंडा का दौरा
जलशक्ति मंत्री ने किया गोंडा का दौरा

उत्तर प्रदेश के गोंडा में जलशक्ति मंत्री मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीएम के निर्देश पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मंत्री ने जनपद गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में की गई तैयारियों, व्यवस्थाओं और कराए जा रहे कार्य आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की.

गोण्डा: जिले में आज प्रदेश के जलशक्ति मंत्री मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीएम के निर्देश पर देवीपाटन मंडल के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं गोंडा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मंत्री ने सर्किट हाउस गोंडा में आयुक्त, डीआईजी, डीएम और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके जनपद गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में की गई तैयारियों, व्यवस्थाओं और कराए जा रहे कार्य आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान बाढ़ से संबंधित कोई भी समस्या दृष्टिगत नहीं हुई है. इस वर्ष मानसून पहले आ गया है, इसके साथ ही लाॅकडाउन के बावजूद गोंडा जनपद में 3-4 महीने में पूरे होने वाले कार्यों को 1 से डेढ़ माह में त्वरित गति से पूरा करके सेफ जोन में लाया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे कार्य की वीडियोग्राफी कराते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य को संपन्न कराया जा रहा है.

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटबंध के ऊपर अति-संवेदनशील स्थानों पर कैंप लगाए जाएं और जनरेटर, इमरजेंसी लाइट, हाइलोजन तथा टॉर्च आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले में 800 मिली बारिश हो चुकी है तथा गत वर्ष के 2 लाख 70 हजार क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज के सापेक्ष इस साल अब तक 3 लाख 22 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी बंधे अभी तक सुरक्षित हैं.

साथ ही टीकाकरण, खाद्यान्न, दवाओं आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इस वर्ष नदी में ड्रेजिंग कार्य करा के नदी की धारा परिवर्तन करने का कार्य कराया गया है. मंत्री जी ने बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा कि किसी भी दशा में जनहानि न होने पाए. उन्होंने सरयू परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिसम्बर तक परियोजना को पूरा किया जाए. मंत्री ने आयुक्त देवीपाटन मण्डल को निर्देश दिए कि बाढ़ से सम्बन्धित मण्डल के जनपदों की रोजाना की रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए.

बाढ़ चौकियों और अन्य तैयारियों के बारे में कराया अवगत

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी. वेंकटेश ने कहा कि बाढ़ के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाए और कन्ट्रोल रूम में रजिस्टर मेनटेन किया जाए. उन्होंने कहा कि देवीपाटन मण्डल बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील है, अतः वर्षा के समय विशेष सर्तकता और सक्रियता रखी जाए. आयुक्त महेन्द्र कुमार ने बैठक में मंत्री को मण्डल के सभी जनपदों में स्थापित बाढ़ चौकियों और अन्य तैयारियों एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया. उन्होंने यह भी बताया कि मण्डल के किसी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसी भी गांव में बाढ़ का पानी नहीं घुसा है. बाढ़ चौकियां सक्रिय हैं तथा राजस्वकर्मी चौकियों के माध्यम से लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें सतर्क

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बाढ़ से सम्बन्धित की गई सभी तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए विभागीय समन्वय बैठक नियमित रूप से हो रही है. जनपद के तरबगंज और करनैलगंज के सम्भावित बाढ़ क्षेत्रों में नाव, चारा आदि की व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने बताया कि यदि उच्चतम स्तर पर बाढ़ का पानी पहुंचता है तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की लगभग ढाई लाख आबादी के 48 हजार परिवार प्रभावित होगें, लेकिन वर्तमान में जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि बाढ़ या आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें सतर्क हैं.

मंत्री ने मीडिया से की बात

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि बाढ़ और बांधों के कार्य तेजी से हो रहे हैं. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अपने घरों में लोग जैसे पूजा पाठ करते हैं, वैसे ही नदियों के लिए पूजा पाठ करें, नदियां हमारी मां हैं. उन्होंने कहा कि हमें इनकी भी पूजा-पाठ करनी चाहिए और नदियों की पूजा करके हम अपना काम शुरू करें. उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं कि इन सब चीजों से बहुत लाभ होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.