ETV Bharat / state

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ गाजीपुर में बोले, बाबा का बुलडोजर चांप रहा, माफिया हांफ रहा

author img

By

Published : May 2, 2023, 10:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे भाजपा के आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ ने अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद होने के सवाल पर कहा कि जो जैसा करता है वह वैसा भरता है.

गाजीपुर: भाजपा के आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि यूपी में बाबा का बुलडोजर चांप रहा है और माफिया हांफ रहा है. इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि आजमगढ़ में कभी कमल नहीं खिला था. लेकिन, जब से कमल खिला है तब से लक्ष्मी मां का कृपा बरसने लगी. आजमगढ़ में तमाम विकास कार्य होने लगे हैं. इस दौरान उन्होंने उन योजनाओं के बारे में भी बताया जिन पर काम हुआ है.

सांसद निरहुआ ने कहा कि केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रदेश में भी. जब हर प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी का होगा तो वह ज्यादा से ज्यादा काम लेकर आएगा और ज्यादा काम कर पाएगा. वहीं मीडिया ने अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद होने के सवाल पर कहा कि बहुत अच्छी बात है. अगर माफिया गुंडई करते हैं, कानून तोड़ते हैं तो कानून उनको सजा देगा ही, चाहे वह कोई भी हो. जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है.

इस दौरान उन्होंने अफजाल अंसारी पर कहा कि यह उनके कर्मों का फल है और वह भुगत रहे हैं. वहीं गाजीपुर में उपचुनाव होने के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर से जो सीटें खाली होती हैं, उस पर उपचुनाव होता है और अगर चुनाव हुआ तो कमल खिलाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कमल खिल रहा है और यह 2024 का आगाज भी है. निश्चित तौर से हर जगह कमल ही कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ेंः इटावा में एक मंच पर दिखे शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव, भाजपा पर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.