ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो की मौत

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:20 PM IST

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा.
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा.

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर ईकोटेक-1 कोतवाली इलाके में खड़ी कार में पीछे से आ रही एक अन्य कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन नाइजीरियन नागरिकों के साथ ही एक युवकी गंभीर रूप से घायल है.

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक्सप्रेस-वे पर ईकोटेक-1 कोतवाली इलाके में खड़ी कार में पीछे से आ रही एक अन्य कार की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन नाइजीरियन नागरिकों के साथ ही एक युवती गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. फिलहाल सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा.

पता चला है कि एक्सप्रेस-वे पर ट्रैवलर गाड़ी खड़ी थी. यह दोनों ही कार नोएडा से आगरा जा रही थी. ट्रैवलर कार में सवार 9 लोग पश्चिम बंगाल से मथुरा आए और आगरा जा रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी खराब हो गई थी और वह गाड़ी बनवाने के लिए रोड किनारे खड़े थे। इसी दौरान विदेशी मूल के नागरिकों की गाड़ी तेज रफ्तार से आई और ट्रैवलर कार में जोरदार टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें : जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराईं 25 गाड़ियां

इस हादसे के एक मृतक की पहचान वेस्ट बंगाल के हावड़ा जिले के दौमजूर गांव निवासी स्वपन भट्टाचार्य पुत्र षष्ठी भट्टाचार्य (56) और दूसरे मृतक की शिनाख्त साहिब मंडल पुत्र समीर मंडल (24) के रूप में हुई है. घायलों में तीन युवक और एक युवती शामिल है. ये सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं. गंभीर रूप से घायल विदेशी अपने बारे में कुछ भी बताने की हालत में नहीं हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.