ETV Bharat / state

नोएडा: प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर ठगी के आरोप में एक और गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:39 AM IST

etv bharat
ठगी के आरोप में एक और गिरफ्तार.

सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ सौ से अधिक बेरोजगार युवकों को ओमान, मलेशिया, दुबई और मालदीव आदि देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-3 स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी चला कर विदेशों में अच्छी नौकरी का सपना दिखा कर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में एक युवती समेत दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो मास्टरमाइंड समेत कई आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

ठगी के आरोप में एक और गिरफ्तार.

कबूतरबाजी के आरोप में एक गिरफ्तार
राजू यादव उर्फ राहुल उर्फ जयप्रकाश को सेक्टर 16 मेट्रो से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है. आरोप है कि वह अपने साथियों अशोक, मनोज, राजू, अरुण, पूजा और रोहन आदि के साथ सेक्टर 3 में फिरोज इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चला रहा था. सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ सौ से अधिक बेरोजगार युवकों को ओमान, मलेशिया, दुबई और मालदीव आदि देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली.

पुलिस का कहना
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम संकल्प शर्मा ने बताया कि यह गिरफ्तारी ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत पर नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने की है. इन लोगों ने 500 से ज्यादा युवकों से उन्हें विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये से लेकर सवा लाख रुपये तक लिए थे. युवक जब 29 जनवरी की सुबह विदेश जाने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ठगों द्वारा उन्हें दिया गया वीजा नकली है.

साथ ही उन्होंने जो टिकट बुक करा दिए थे, उन्हें भी रद्द करा दिया गया था. डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने राजू यादव उर्फ राहुल उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पूजा और फिरोज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

Intro:नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सैक्टर-3 स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी चला कर विदेशो मे अच्छी नौकरी का सपना दिखा कर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओ से ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में एक युवती समेत दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो मास्टरमाइंड समेत कई आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी की तलाश जारी है।Body:कबूतरबाजी के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस की हिरासत में खड़े राजू यादव उर्फ राहुल उर्फ जयप्रकाश को सेक्टर 16 मेट्रो से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है। राजू यादव उर्फ राहुल उर्फ जयप्रकाश आरोप है की वह अपने साथियो अशोक, मनोज, राजू, अरुण, पूजा और रोहन आदि सेक्टर 3 में फिरोज इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चला रहा था।

कहा के लोग ठगे गए
सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ सौ से अधिक बेरोजगार युवकों को ओमान, मलेशिया, दुबई और मालदीव आदि देशों में नौकरी दिलाने का नाम पर झांसा देकर करोड़ो रुपए की ठगी कर लिया।




Conclusion:पुलिस का कहना
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम संकल्प शर्मा ने बताया कि ये गिरफ्तारी ठगी का शिकार हुए लोगो की शिकायत पर नोएडा की थाना सैक्टर 20 पुलिस ने की है। इन लोगों ने 500 से ज्यादा युवकों से उन्हें विदेश भेजने के नामपर 50 हजार रुपए से लेकर सवा लाख रुपए तक लिए थे। युवक जब 29 जनवरी की सुबह विदेश जाने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ठगों द्वारा उन्हें दिया गया वीजा नकली है। साथ ही उन्होंने जो टिकट बुक करा कर दिए थे। उन्हें भी रद्द करा दिया है। डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने राजू यादव उर्फ राहुल उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पूजा और फिरोज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है। जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.