ETV Bharat / state

नोएडा: परी चौक पर बढ़ाई चौकसी, वाहनों की गहनता से हो रही जांच

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:57 AM IST

investigation of vehicles going towards Noida
परी चौक पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं

नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले 25 किलोमीटर लंबे हाईवे पर जगह-जगह पुलिस जांच कर रही है. ग्रेटर नोएडा के सेंटर प्वाइंट परी चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मी चेक कर रहे हैं. जांच के बिना और पास के किसी भी वाहन को नोएडा की तरफ जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

नोएडा: ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाने वाले एक्सप्रेस हाईवे के परी चौक पर पुलिसकर्मी बैरिकेड लगाकर 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. बुलंदशहर से आते हुए हुए ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा और दिल्ली जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है.

ग्रेटर नोएडा का सेंटर प्वॉइंट परी चौक है. इसी जगह से सभी वाहन होकर गुजरते हैं. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इस जिले को अधिक संवेदनशील रखा गया है. जिस कारण हर जगह पर पुलिस जांच के बाद ही वाहनों को जाने दे रही है.

अधिकृत पास के बाद ही एंट्री

परी चौक पर बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. वाहन चालकों को पूछताछ के बाद ही और अधिकृत पास होने के उपरांत ही यहां से गुजरने दिया जा रहा है. एसेंशियल सर्विस और डॉक्टर्स, जिला प्रशासन के साथ मीडिया कर्मियों की गाड़ियों को ही नोएडा की तरफ जाने की इजाजत है.

इसके अलावा किसी भी वाहन को नोएडा की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में कई जगह हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कई जगह बॉर्डर सील किए हैं और बैरिकेड लगाकर चेकिंग कराई जा रही है.

पुलिसकर्मी फोन पर ही जान रहे घरवालों का हाल-चाल

परी चौक पर तैनात वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जिसके कारण वो अपने परिवार से भी नहीं मिल सकते हैं. सिर्फ फोन पर ही उनसे बात हो जाती है, फोन से ही घरवालों की खैरियत लेते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.