ETV Bharat / state

फ़िरोज़ाबाद में केंद्रीय मंत्री ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा धरती पुत्र का बेटा ट्विटर पुत्र बना

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:05 PM IST

फ़िरोज़ाबाद में केंद्रीय मंत्री ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा धरती पुत्र का बेटा ट्विटर पुत्र बना
फ़िरोज़ाबाद में केंद्रीय मंत्री ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा धरती पुत्र का बेटा ट्विटर पुत्र बना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोहिया कहते थे कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करतीं लेकिन अखिलेश यादव पौने 5 साल तक इंतजार करते रहे. अब जब चुनाव सिर पर हैं तो उन्हें रथ यात्रा की याद आई है. कहा कि लोहिया यह भी कहते थे कि इंसान को चर्चा, खर्चा और पर्चा पर ध्यान देना चाहिए लेकिन अखिलेश यादव ने ऐसा भी नहीं किया.

फ़िरोज़ाबाद : केंद्रीय कानून एवं विधि न्याय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि मुलायम सिंह यादव बड़े फील्ड वर्कर रहे हैं. इसलिए उन्हें धरतीपुत्र कहा जाता है.

कहा, 'लेकिन अफसोस इस बात का है कि उनके बेटे अखिलेश यादव ट्विटर पुत्र हैं. वह पौने पांच साल तक घर में बैठे रहे और अब जब चुनाव में 3 महीना बचे हैं तो वह रथ यात्रा और साइकिल यात्रा जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं'. कहा कि जनता सब जानती है. उनकी इन रथ यात्राओं का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

फ़िरोज़ाबाद में केंद्रीय मंत्री ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा धरती पुत्र का बेटा ट्विटर पुत्र बना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोहिया कहते थे कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करतीं लेकिन अखिलेश यादव पौने 5 साल तक इंतजार करते रहे. अब जब चुनाव सिर पर हैं तो उन्हें रथ यात्रा की याद आई है. कहा कि लोहिया यह भी कहते थे कि इंसान को चर्चा, खर्चा और पर्चा पर ध्यान देना चाहिए लेकिन अखिलेश यादव ने ऐसा भी नहीं किया.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर कसे तंज, कहा- अभी तो अमेठी गई है, जल्द ही हाथ से रायबरेली भी जाएगी

घर से निकले नहीं. इसलिए न कोई खर्चा हुआ, न पर्चा छपे. न ही कोई चर्चा हुई. महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात सत्य है कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ीं हैं लेकिन रसोई गैस आसानी से लोगों को मिल रही है. जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पहले का भी समय देख लेना चाहिए.

हमारी दादी और नानी के समय में लोगों को गैस नहीं मिलती थी. कहा, 'अगर मैं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने बैठ जाऊं तो काफी समय लगेगा. लोगों को यह भी देखना चाहिए कि किसानों को छह हजार रुपये प्रति साल किसान सम्मान निधि मिल रही है. गरीब का आयुष्मान योजना के तहत पांच सितारा अस्पताल में इलाज हो रहा है'.

कृषि कानून के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर समस्या के दो समाधान हो सकते हैं. पहला यह कि बैठकर वार्ता हो और दूसरा यह कि उसका समाधान कोर्ट के आदेश पर हो. कहा कि सरकार किसानों से बैठकर बात करने के लिए तैयार है लेकिन किसान चाहते हैं कि तीनों कानून वापस लिए जाएं. कहा कि जब संसद ने यह कानून बनाए हैं तो कुछ सोच समझकर बनाए होंगे. इतना जरूर है कि इनमें कुछ संशोधन हो सकता है. जैसे जीएसटी में हुआ था और अब व्यापारी खुश हैं.

Last Updated :Oct 19, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.