ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में 36 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, जानिए पूरी डिटेल - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 4:45 PM IST

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण के करोड़पति उम्मीदवारों में 162 में से 59 यानी 36 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4 .66 करोड़ है.

लोकसभा चुनाव 2024: छठा चरण
लोकसभा चुनाव 2024: छठा चरण (Photo credit; ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण में यूपी के 14 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 162 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. विश्लेषण रिपोर्ट सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (SC), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (SC) और भदोही से चुनाव लड़ रहे है.


जारी रिपोर्ट में 162 में से 38 (23 फीसदी ) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. जब कि 21 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. विवरण देखा जाए, तो बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 4 (29 फीसदी), भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 6 (43 फीसदी), समाजवादी पार्टी के 12 में से 9 (75 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं.

गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 29 फीसदी, भारतीय जनता पार्टी के 21 फीसदी, समाजवादी पार्टी के 75 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

बाबू सिंह कुशवाहा, जो जौनपुर से समजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके ऊपर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे नम्बर पर राम भुआल निषाद हैं, जो सुलतानपुर से समजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. इन पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर मोइनुद्दीन अहमद खान, जो बहुजन समाज पार्टी से श्रावस्ती के उम्मीदवार हैं, जिन पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों में 162 में से 59 यानी 36 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 14 (100 फीसदी), समाजवादी पार्टी के 12 में से 11 (92 फीसदी), बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 9 (64 फीसदी), उम्मीदवार करोड़पति हैं.

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4 .66 करोड़ है. मुख्य दलों में भारतीय जनता पार्टी के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 28 करोड़ है. बहुजन समाज पार्टी के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4 करोड़ के आसपास है. समाजवादी पार्टी के 12 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभाग 13 करोड़ है.

लोकसभा चुनाव के छठें चरण के प्रत्याशियों में सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका संजय गांधी हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 97 करोड़ के आसपास है. वहीं, प्रवीन पटेल, फूलपुर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी, जिनकी संपत्ति 64 करोड़ के लगभग है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल, जो प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 46 करोड़ के आसपास हैं.

सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीद्वारो कि बात करे, तो प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से SUCI (C) से चुनाव लड़ रहे राम कुमार यादव हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक हजार छह सौ छियासी हैं. दूसरे नंबर पर मछलीशहर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुबास हैं, जिनकी संपत्ति 10 हज़ार बताई गई है. तीसरे नंबर पर मछलीशहर से समाज परिवर्तन पार्टी से चुनाव लड़ रही उर्मिला हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 34 हज़ार रुपये रुपये बताई हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण में 162 में से 51 (31 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 105 (65 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं. 3 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है. 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की है.

छठें चरण में उम्मीदवारों की आयु की बात करे, तो 162 में से 60 (37 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. जबकि 75 (46 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है. 27 (17 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.

वहीं, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में 16 (10 फीसदी) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है.

मुख्य संयोजक यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर संजय सिंह ने कहा छठें चरण के चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्यासी धनबली है. अब इससे स्पष्ट हो गया कि राजनीति में धनबली ही चुनाव के मैदान में रह जाएंगे. धीरे-धीरे सभी पार्टियों में ईमानदार और कर्मठ समर्पित लोगों के लिए टिकट पाना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बंदी रक्षक की मौत पर भड़के सहकर्मी, जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जेल अधीक्षक ने आरोपों को नकारा - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- CAA नहीं मिटा पाओगे, हजारों शरणार्थी अब मां भारती के बेटे कहलाएंगे - PM MODI AZAMGARH public meeting

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ 41 ने भरा था पर्चा, श्याम रंगीला समेत 33 के नामांकन निरस्त, अब मैदान में केवल 8 उम्मीदवार - Varanasi Lok Sabha seat


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.