ETV Bharat / state

कोरोना का कहर : जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 951

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:44 AM IST

फिरोजाबाद में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 951 हो गया है.

जारी है कोरोना का कहर
जारी है कोरोना का कहर

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. सुहाग नगरी में शुक्रवार को 227 नए मरीज मिले. यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 951 हो गया है. हालांकि इस दौरान 30 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. लेकिन, कोरोना का बढ़ता आंकड़ा सुहाग नगरी के लोगों के लिए चिंता का बिषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 951 हो गयी है.

इसे भी पढ़ें: महज 30 आईसीयू के भरोसे फिरोजाबाद के लोग लड़ रहे कोरोना से जंग

अब तक 4562 कोरोना मरीज हो चुके ठीक

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना के 1,73,413 सैंपल कलेक्ट किए हैं. इनमें से 4054 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कोविड के कुल 5588 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 4562 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जनपद में एल 2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 104 है, जबकि 739 मरीज घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. 41 मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.