ETV Bharat / state

डेंगू मुक्त हुई सुहाग नगरी फिरोजाबाद, सीएमओ बोले- हम अब भी सतर्क

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:11 PM IST

firozabad became dengue free
firozabad became dengue free

सोमवार को सुहाग नगरी फिरोजाबाद डेंगू मुक्त हो गयी. इस साल जिले में सैकड़ों लोगों की डेंगू से जान गयी थी. सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने कहा कि हम अब भी सतर्क हैं.

फिरोजाबाद: जिले में पिछले कुछ महीनों में डेंगू के दंश ने हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया था और सैकड़ों लोगों की जानें भी चली गयी थीं. फिरोजाबाद सोमवार को डेंगू मुक्त हो गया. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने दावा किया है कि जिले में अब कोई भी डेंगू का मरीज नहीं है. सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने कहा कि हम लोग लगातार सावधानी बरत रहे हैं. लोगों को भी जागरूक कर रह रहे हैं. बुखार से जुड़े जो मामले सामने आ रहे है, उनमें बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं. उनका सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देते फिरोजाबाद सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी
सुहाग नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद जिले में यूपी में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीजों पाए गए थे. यहां सितंबर और अक्टूबर माह में डेंगू महामारी के सभी रिकॉर्ड टूट गए थे. करीब 60 हजार लोग बीमारी की चपेट में आ गए थे. इनमें से कुछ को वायरल बुखार भी था तो कुछ डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टायफस से पीड़ित थे. उस समय स्वास्थ्य महकमा डेंगू महामारी को रोकने में नाकाम रहा था. इसकी वजह से तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ और नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया दिया गया था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में किसान महापंचायत: राकेश टिकैत ने कहा- झूठे हैं सरकार के सुधार के दावे

खुद मुख्यमंत्री ने भी मेडिकल कालेज और प्रभावित इलाके का दौरा कर डेंगू की रोकथाम के लिए हर सम्भव कदम उठाने के निर्देश दिए थे. डेंगू महामारी से यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. सोमवार को यहां के लोगों को राहत भरी खबर मिली. फिरोजाबाद जिला अब डेंगू मुक्त हो गया है.

फिरोजाबाद सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जिले में अब कोई भी डेंगू का मरीज नहीं है. बाबजूद इसके हम पूरी तरह सावधानी बरत रहे हैं. जांच का काम लगातार जारी है. सीएमओ ने बताया कि जिले में डेंगू के 20 हजार टेस्ट कराए गए थे. इनमें से 5,700 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.