ETV Bharat / state

बाइक रिपेयरिंग सेंटर की आड़ में चोरी के वाहनों को खपा रहे थे, 10 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:06 PM IST

पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर दिया.

फिरोजाबाद में पुलिस ने चोरी के वाहनों को खपाने वाले गिरोह का खुलासा (Vehicle thief gang exposed) किया है. पुलिस ने बाइकों को बरामद करने के अलावा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर दिया.

फिरोजाबाद : सिरसागंज थाना पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है. ये गैंग आगरा जनपद में वाहन सर्विस सेंटर के नाम पर चोरी के वाहनों के पुर्जों को खपाने का काम कर रहा था. पुलिस को गैंग के पास से 10 बाइकें भी बरामद हुईं हैं. गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. गैंग के सदस्य नाबालिग आरोपी से ही वाहनों की चोरी कराते थे, जिससे किसी को शक न हो.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई : सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि उच्चधिकारियों के आदेश पर वाहन चोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से इस गैंग का खुलासा हुआ. इन शातिर चोरों को अमौर नहर के पास से पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों में दिनेश कुमार उर्फ डीआई पुत्र अनेग सिंह यादव निवासी जहांगीरपुर थाना सिरसागंज, किशन उर्फ कछुआ पुत्र आजाद सिंह निवासी नौगांव थाना चित्राहट जनपद आगरा के अलावा एक किशोर भी शामिल हैं.

गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस : सीओ ने बताया कि दो अभियुक्त फरार हो गए. उनके नाम मनीष उर्फ स्वामी पुत्र करू निवासी नौगवां थाना चित्राहट, अनुज कुशवाहा निवासी शाहपुर ब्राह्मण थाना चित्राहट जनपद आगरा है. सीओ ने बताया कि मनीष इस पूरे गैंग का लीडर है. वह बाइक सर्विस सेंटर चलाता है. चोरी के वाहनों, उनके पुर्जों को ठिकाने लगाने का काम करता है. इसके गैंग में शामिल नाबालिग वाहनों की चोरी करते हैं, जिससे किसी को शक न हो. उन्होंने बताया कि इन चोरों के कब्जे से चोरी के 10 वाहन बाइक बरामद की गईं हैं. पांच बाइकों के पुर्जे बरामद हुए हैं. गिरोह के सरगना द्वारा बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर को काटकर फेंक दिया जाता था. अन्य पुर्जो को ठोंकपीट कर सही करने के बाद उन्हें सस्ते दामों पर ग्राहकों को बेच दिया जाता था. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है.

यह भी पढ़ें : देशभर में वर्षों से चल रहा ऑन डिमांड वाहन चोरी का गोरखधंधा, अब तक असल गुनहगारों तक नहीं पहुंची पुलिस

चाइनीज मशीन से बनाते थे गाड़ियों की डुप्लीकेट चाबी, गैराज मालिक के कहने पर ऑन डिमांड करते थे चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.