ETV Bharat / state

Watch: फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में पथराव, इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:52 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में दबंगों ने तोड़फोड़ और पथराव किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है.

घटना का वायरल वीडियो.

फिरोजाबादः मेडिकल कालेज के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ और पथराव का मामला सामने आया है. बेखौफ दबंगों ने गुरुवार की रात इमरजेंसी विभाग में जमकर तोड़फोड़ और पत्थर किया. बताया जा रहा है कि हमलावरों और अस्पताल के एक कर्मचारी के बीच कुछ पैसों के लेन-देन का विवाद था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, उत्तर कोतवाली इलाके में मेडिकल कालेज स्थित है. पुलिस की जांच में सामने आया कि अस्पताल के कर्मचारी अनुज और एक अन्य युवक राहुल का आपस में रुपयों का लेनदेन था. राहुल ने अनुज को पैसे देने के बुलाया था, लेकिन रुपये देने के बजाय राहुल ने 20-25 लोगों के साथ मारपीट की. अनुज ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह वहां से भागा और अस्पताल में घुस गया. सभी हमलावर पीछा करते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.

मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. लोग कुछ समझ पाते, तब तक वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई. दबंगों ने पत्थरबाजी कर अस्पताल की इमरजेंसी के शीशे तोड़ डाले और कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दी. वैसे तो अस्पताल के परिसर में पुलिस कर्मचारी और गार्ड भी तैनात रहते हैं. लेकिन, जब तक पुलिस हरकत में आई तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. अनुज ने बताया कि बदमाशों ने उसकी बाइक छीनने की भी कोशिश की. मामले में थाना प्रभारी उत्तर कमलेश कुमार ने कहा कि अस्पताल पर पथराव की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: मेरठ में बीजेपी नेता की जमकर पिटाई, वजह आई सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.