ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में हुई थी पूर्व प्रधान की हत्या, एक और आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:56 AM IST

f
g

फिरोजाबाद में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले वर्तमान ग्राम प्रधान समेत 2 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं.


फिरोजाबाद: जनपद के जसराना थाना क्षेत्र में जुलाई माह में पूर्व ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में पीड़ित परिजनों ने वर्तमान ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी. जबकि 3 आरोपी फरार चल रहे थे. सोमवार को पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

जसराना थाना प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को गांव बिलासपुर के पूर्व प्रधान सत्यपाल (50) अपने खेतों में मजदूरों के साथ काम कर रहे थे. वह मजदूरों को समोसा लाने के लिए बाजार की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गांव निजामपुर के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूर्व प्रधान की हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या के इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान के परिजनों ने वर्तमान ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.

पीड़ित परिजनों का आरोप था कि वर्तमान ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार पूर्व प्रधान सत्यपाल को लेकर चुनावी रंजिश मानता था. इसलिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने 20 अगस्त को 6 नामजद आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें दोनों गांव निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के ही सदस्य थे. जिनके नाम जितेंद्र सिंह और अजय कुमार था. इसके साथ ही 31 अगस्त को शूटर संजीव उर्फ संजू भी गिरफ्तार कर लिया गया था. थाना प्रभारी ने कहा कि सोमवार को इस हत्याकांड का एक और अभियुक्त हरवीर निवासी नगला नदिया थाना जसराना तमंचा और कारतूस के साथ पटीकरा नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में अब तक 4 शूटर्स को गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके साथ ही फरार ग्राम प्रधान समेत 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ें- रिश्तों का कत्ल: युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, शव गंगा नदी में फेंका

यह भी पढे़ें- होटल के पार्क लेन में मिला मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का खून से लथपथ शव, मर्डर या सुसाइड?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.