ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बिजनेसमैन की मर्डर मिस्ट्री का 6 महीने बाद खुला राज, सगे भतीजों ने उतारा था मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 7:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजाबाद में बिजनेसमैन की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया. प्रॉपर्टी को लेकर करीब छह महीने बिजनेसमैन के दो भतीजों ने उसे मौत के घाट उतार (Businessman murder in Firozabad) दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में लगभग छह माह पहले एक व्यापारी की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस बुधवार को व्यापारी के दो सगे भतीजों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के खिलाफ व्यापारी की पत्नी ने केस दर्ज कराया था. एफआईआर के मुताबिक इन दोनों भतीजों पर आरोप था कि उन्होंने व्यापारी से उसकी चार दुकानों को हड़प ली थीं . इसके बाद अपने चाचा की जहर देकर हत्या कर दी थी.

मामले में पुलिस ने जांच की. इसके बाद इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद इन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया. शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक 17 अगस्त 2023 को शिकोहाबाद के पंजाब नेशनल बैंक के पास बड़ा बाजार निवासी सीमा तोमर ने अपने पति विक्रम तोमर की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. बिजनेसमैन विक्रम तोमर के दो भतीजे आकाश तोमर और शुभम तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी बड़ा बाजार के खिलाफ FIR दर्ज कराई गयी थी.

विक्रम तोमर, तोमर गेस्ट हाउस के मालिक थे. साथ ही उनका ज्वेलरी का भी कारोबार था. सीमा तोमर ने आरोप लगाया था कि आकाश और शुभम ने डरा धमकाकर विक्रम तोमर की चार दुकानों को अपने नाम करा लिया था. बाद में उन्हें जहर देकर मार डाला था. काफी दिनों तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. विक्रम की पत्नी की तरफ से उच्चधिकारियों से शिकायतें भी की गयीं.

फिरोजाबाद में मर्डर (Businessman murder in Firozabad ) के बाद शिकोहाबाद इंस्पेक्टर का तबादला हो गया. इसके बाद पुलिसिया जांच पड़ताल में तेजी आयी. दोनों अभियुक्तों को धारा 306,448 और 506 के तहत बुधवार को बड़ा बाजार स्थित उनके मकान से गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शराबी पति से छुटाकारा पाने के लिए पत्नी ने ही धारदार हथियार से काट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.