ETV Bharat / state

फतेहपुर: 16 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 1:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार की शाम एक 2 साल की मासूम बच्ची खेलते समय गहरे बोरवेल में जा गिरी. बच्ची को बचाने के लिए गांव के लोग और प्रशासन हरकत में आ गया. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया.

etv bharat
मासूम अंकिता खुले बोरवेल में गिरी, पुलिस ने बचाया.

फतेहपुर: जिले में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दो साल की मासूम बच्ची मंदिर से वापस लौटते समय बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को सकुशल बाहर निकाला.

मासूम अंकिता खुले बोरवेल में गिरी, पुलिस ने बचाया.

जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के रहने वाले बीरभान निषाद की मां अपनी दो वर्षीय पोती अंकिता के साथ मंदिर गई हुई थीं. मंदिर से वापस आते समय मासूम अंकिता खुले बोरवेल में गिर गई. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन बच्ची के निकाले जाने तक जारी रहा. बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा खोदा गया, ताकि बच्ची को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

ग्राम प्रधान पर लगा लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राकेश पाल ने हैंडपंप लगाने के लिए बोरिंग करवाई थी. बोरिंग फेल हो जाने के बाद फौरी तौर पर थोड़ी मिट्टी डालकर उसे बन्द करवा दिया था, लेकिन बोरवेल पूरी तरह से बन्द नहीं हुआ था, जिसकी चपेट में मासूम आ गई. हालांकि पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया, जिससे बच्ची के परिजनों ने राहत की सांस ली.

सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 16 फीट नीचे गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
-राजेश कुमार, एडिशनल एसपी

Intro:- फतेहपुर - जिले में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो साल की मासूम बच्ची अपनी दादी के साथ मंदिर से वापस लौटते समय बोरवेल में गिर गई ।
जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बोरवेल के बगल में खुदाई करवाकर ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेल कर बच्ची को सकुशल बाहर निकाला। नसीरपुर गांव के रहने वाले बीरभान निषाद की मां अपनी दो वर्षीय पोती अंकिता के साथ मंदिर गई हुई थी मंदिर से वापस आते समय अंकिता खुले बोरवेल में गिर गई इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने गांव वालों की मदद से बोलवेल के बगल में खुदाई शुरू करवाई घंटो की कड़ी मेहनत के बाद गांव वालों ने अपनी जान पर खेलकर अंकिता को बोरवेल से शाकुसल बाहर निकाला।
गांव से कुछ दूर पर स्थित देवी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के पीने की पानी पानी की व्यवस्था के लिए नसीरपुर गांव ग्राम प्रधान राकेश पाल ने हैंडपंप लगाने के लिए बोरिंग करवाई थी बोरिंग फेल हो जाने के बाद ग्राम प्रधान ने उसे थोड़ी बहुत मिट्टी और बोरे डालकर बन्द करवा दिया था लेकिन समरसेबल पंप लगाने के लिए किया गया बोर पुरी तरह से बन्द नही हुआ था जिस पर पैर पड़ने के बाद मासूम बच्ची बोरवेल के गड्ढे में नीचे चली गई। पुलिस के संयोग से ग्रामीणों द्वारा जान पर खेलकर बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जिस पर बच्ची के परिजनों ने राहत की सांस ली । इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि इस सूचना के मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से लगभग सोलह फिट नीचे गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है।प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को उसके उसके परिजनों को सौप दिया गया है।

Body:बाइट- राजेश कुमार एडिशनल एसपी फतेहपुरConclusion:अभिषेक सिंह फतेहपुर 7860904510
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.