राजू बनकर राशिद ने शुरू की प्रेम कहानी, दो बार कराया गर्भपात, फिर धर्मांतरण कराकर किया निकाह
Published: Mar 15, 2023, 7:44 PM


राजू बनकर राशिद ने शुरू की प्रेम कहानी, दो बार कराया गर्भपात, फिर धर्मांतरण कराकर किया निकाह
Published: Mar 15, 2023, 7:44 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जनपद में एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए राशिद ने राजू बनकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. फिर शादी का दबाव बनाने पर उसका धर्मांतरण कराया और निकाह कर लिया. अब युवती ने पुलिस से शिकायत की है.
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक हिन्दू लड़की को राशिद खान नाम के युवक ने राजू बनकर झांसे में लिया. फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया. दो साल तक लड़की का शोषण करता रहा. अब लड़की किसी तरह आरोपी के चंगुल से बाहर निकलकर आई है और न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है. अब तक मामले में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. पीड़ित हिन्दू लड़की को न्याय दिलाने के लिए अब महंत विजय शर्मा उर्फ गणेशदास आगे आए हैं.
महंत के साथ आई पीड़ित लड़की ने बताया कि वह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. दो साल पहले सोशल साइट पर खखरेरू के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई थी. उसने राजू नाम से दोस्ती की थी. धीरे-धीरे युवक ने करीबी बढ़ाई और एक दिन उसे अपने घर खखरेरू ले गया. जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. बेहोशी की हालत में युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसकी आपत्तिजनक वीडियो, फोटो बनाई. होश आने पर युवक ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और अपना असली नाम राशिद बताया. वहीं शिकायत करने पर वीडीओ और फोटो वायरल करने की धमकी दी.
लड़की ने बताया कि युवक उसे लेकर गुजरात चला गया. करीब दो साल तक युवक उसका यौन शोषण करता रहा. उसका दो बार गर्भपात कराया. शादी का दबाव बनाने पर गुजरात में जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद छोड़ कर चला गया. पीड़िता ने बताया कि अब इस हाल में उसके घर वाले भी उसे अपनाने से इंकार कर रहे हैं. मामले की लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
वहीं इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. महंत विजय शर्मा उर्फ गणेशदास ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि पीड़िता के साथ न्याय नहीं होता है तो वह आमरण अनशन में बैठेंगे.
