बस्ती में गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग-मारपीट, देखें घटना का Live Video Viral
Published: Mar 15, 2023, 7:14 PM


बस्ती में गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग-मारपीट, देखें घटना का Live Video Viral
Published: Mar 15, 2023, 7:14 PM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्कूल वैन के चालक ने साइड नहीं मिलने पर पहले कार सवार के साथ मारपीट की. इसी दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर उसने फायरिंग कर दी.
बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में फायरिंग की आवाज गूंज उठी. दरअसल, बुधवार की सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेने सोनहटी बुजुर्ग गांव में आई थी. रास्ते में वैन के आगे एक कार खड़ी थी. कार के साइड नहीं देने पर गुस्से में वैन चालक अपनी गाड़ी ओवरटेक करके उसके आगे लगा दी और मारपीट करने लगा.
उसके बाद अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर उसकी जान तक लेनी चाहिए. बताया जाता है कि वैन चालक दबंग किस्म का है. उसने कार चालक पर फायर झोंक दिए. तभी कार चालक ने उसे पकड़ लिया और गुत्थमगुत्था होने लगी. इसमें भी एक बार फायरिंग हो गई. गनीमत रही कि किसी को गोली लगी नहीं. इस सनसनीखेज घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहटी बुजुर्ग गांव का है. यहां बुधवार की सुबह स्कूल वैन का चालक राजमणि बच्चों को लेने आया था. गांव में साइड को लेकर उसका कार चालक सद्दाम से विवाद हो गया. इसी विवाद में राजमणि ने सद्दाम के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी हाथापाई में गोली भी चल गई. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी.
बाद में ग्रामीणों के आ जाने पर मामला शांत हुआ. फिलहाल वायरल हुए वीडियो पर पुलिस एक्टिव हुई और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके राजमणि को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया गया है. डीएसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि स्कूल वैन चालक राजमणि का गाड़ी की साइड देने को लेकर सद्दाम नाम के युवक से विवाद हुआ था. उसी में उसने फायरिंग भी की. राजमणि को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया गया है.
