ETV Bharat / state

लूट की झूठी सूचना देने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई लाख रुपये बरामद

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 11:04 PM IST

फर्रुखाबाद पुलिस ने ढाई लाख रुपये लूट की झूठी (Police arrested two people) सूचना के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने दी जानकारी

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए ढाई लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

मुनीम ही निकला शातिर : पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आकाश गुप्ता किराना व्यापारी अमित वर्मा के यहां मुनीम की नौकरी करता है. आठ जनवरी को आकाश ने करीब 16:30 बजे थाना शमशाबाद पर सूचना दी कि वह अपने मालिक अमित वर्मा के पान मसाला पुड़िया की बिक्री का ढाई लाख रुपये पेमेंट लेकर आ रहा था. तभी नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की. जिसके बाद घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर आकाश गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ की गई.

लूट की घटना की बनाई थी झूठी कहानी : अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आकाश गुप्ता ने बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए उसने ढाई लाख रुपये थाना मऊदरवाजा निवासी अपने साथी दिलीप उर्फ पंपल को रास्ते में बुलाकर दे दिए थे. इसके बाद लूट की घटना की झूठी कहानी बनाई थी. थाना शमसाबाद, थाना नवाबगंज व सर्विलांस टीम ने घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल आकाश गुप्ता के कब्जे से एक लाख बीस हजार रुपए और दिलीप उर्फ पंपल के कब्जे से एक लाख तीस हजार रुपए बरामद किए हैं. किराना व्यापारी अमित वर्मा की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि किराना व्यापारी अमित वर्मा के पैसों को हड़पने की नियत से योजना बनाकर लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें : लूट की झूठी सूचना पर घनचक्कर हुई पुलिस, शिकायतकर्ता को सिखाया सबक

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के चलते पति ने की थी पत्नी की हत्या, लूट की झूठी सूचना से किया था पुलिस को गुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.