ETV Bharat / state

अवैध संबंध के चलते पति ने की थी पत्नी की हत्या, लूट की झूठी सूचना से किया था पुलिस को गुमराह

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:01 PM IST

हापुड़ में अवैध संबंधों के चलती पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि पति ने हत्या करने के बाद उसे लूट की घटना की झूठी साजिश रची थी.

आरोपी पति गिरफ्तार
आरोपी पति गिरफ्तार

हापुड़ः जनपद के कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर निजामपुर के पास शुक्रवार की रात दंपत्ति के साथ हुई लूट के बाद विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक विवाहिता की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. मृतक विवाहिता के पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. आरोपी पति ने विवाहिता की हत्या करने के बाद लूट और बदमाशों द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जांच में खुलसा होने के बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया.

बता दें कि पूरा मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड का है. जहां शुक्रवार रात पुलिस को 112 नंबर से सूचना मिली के बदमाशों द्वारा एक कार सवार दंपत्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. मौके पर जब पहुंची पुलिस तो कार के अंदर विवाहिता बेहोशी की हालत में थी. पुलिस ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि पति विकास शर्मा ने शुक्रवार की रात पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल पर चार बदमाश आए थे. जिन्होंने हमारे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और विरोध के दौरान मेरी पत्नी सोनिया की हत्या कर दी. पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मानकर चल रही थी. जब पुलिस ने इस पूरी घटना की बारीकी से जांच की तो इस पूरी घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ. पुलिस की जांच में सामने आया की पति ने ही अपनी पत्नी सोनिया की हत्या की थी. जो अवैध संबंधों को लेकर की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास शर्मा का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर आरोपी विकास शर्मा की मृतक विवाहिता सोनिया के विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कल आरोपी विकास शर्मा मोदीनगर से हापुड़ अपनी ससुराल के लिए चला. और रास्ते में ही अपनी पत्नी सोनिया की हत्या कर दी. इसके बाद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर के पास आकर पुलिस को झूठी सूचना दी.

एसपी दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शुक्रवार की रात विकास शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी पति पत्नी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए इस घटना का खुलासा शनिवार को कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक विवाहिता का पति विकास शर्मा ही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड था. विकास शर्मा ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर झूठी लूट की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले से ही इस पूरे मामले का प्लान कर रखा था. आरोपी विकास शर्मा का एक महिला के साथ अवैध संबंध था.जिसको लेकर आरोपी का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा रहता था. जिसको लेकर आरोपी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. और फिर पहले से ही प्लानिंग के अनुसार यहां पर फर्जी लूट और अपनी पत्नी के अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या दिखा दी थी. पूछताछ के दौरान आरोपी विकास शर्मा ने बताया कि पत्नी की हत्या में आरोपी विकास शर्मा व उसकी महिला मित्र साथ थी.

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अन्य लोगो के शामिल होने की भी जांच की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर इस पूरे मामले में जांच चल रही है. आरोपी विकास शर्मा के फोन से बहुत सारे साक्ष्य ऐसे मिले हैं. जिनसे पता चलता है कि मृतक महिला का पति आरोपी विकास शर्मा ने ही हत्या की है. आरोपी के फोन से जुलाई महीने के तलाक के कागज मिले हैं. जिसमें आरोपी विकास शर्मा व मृतक विवाहिता के साइन थे. मृतक विवाहिता के परिजनों को तलाक के इन कागजों के बारे में कुछ जानकारी नहीं है. आरोपी के फोन से कुछ ऑडियो और कुछ वीडियो भी मिले हैं. जिनसे यह जानकारी होती है कि आरोपी अन्य बहुत सारी महिलाओं से बातचीत करता था. आरोपी के फोन से यह भी जानकारी हुई कि आरोपी ने गूगल पर सर्च किया था कि एक व्यक्ति को गला घोंटकर कैसे मारा जाता है. पिस्टल कहां से उपलब्ध होती है. गूगल से यह जानकारी भी आरोपी द्वारा ली गई है. आदमी को मारने के लिए जहर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कहां से मिलता है. यह भी आरोपी द्वारा सर्च किया गया है। पोस्टमार्टम में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मारा है. गाजियाबाद के मोदीनगर से जब आरोपी अपनी पत्नी को लेकर चला था. उस समय आरोपी की महिला मित्र भी उसके साथ थी. इसके बाद रास्ते में ही दोनों ने विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. एसपी दीपक भूकर ने इस पूरे मामले में घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- दवाइयों की पेटी से 55 लाख की शराब की बोतलें बरामद

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.