ETV Bharat / state

सेना में सिपाही रहे वीरपाल का बेटा प्रवेश सिंह यादव बना लेफ्टिनेंट

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:43 AM IST

लेफ्टिनेंट बन मां-बाप का बढ़ाया गौरव
लेफ्टिनेंट बन मां-बाप का बढ़ाया गौरव

फर्रुखाबाद में प्रवेश सिंह यादव ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है. बेटे को वर्दी में देखकर माता-पिता के साथ-साथ उसके भाई और भाभी के भी खुशी का ठिकाना नहीं हैं.

फर्रुखाबादः जिले को प्रवेश सिंह यादव ने एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बन मां-बाप के साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. देहरादून में 12 जून को आयोजित पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बनकर सेना का अंग बन गए. थाना फतेहगढ़ के मोहल्ला बेवर रोड भोलेपुर के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक वीरपाल सिंह के बेटे प्रवेश सिंह यादव इंडियन मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बन गए. अब उनके घर पर बधाईयों का तांता लग रहा है.

मेहनत और लगन से मिली कामयाबी

प्रवेश सिंह यादव मूल रूप से एटा जिले के विजयपुर गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे पिता वीरपाल सिंह यादव के साथ बेवर रोड भोलेपुर में रहते हैं. मेहनत और लगन से सेना में लेफ्टिनेंट बन शामिल हुए प्रवेश सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे जब भी अपने पिता की वर्दी को देखते थे तो उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा मिलती थी. प्रवेश ने 2013 में 90 फीसदी अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा पास की. इसके बाद 2015 में 12वीं की परीक्षा में भी 85 फीसदी अंक लाए. इसके बाद एनडीए एग्जाम 2016, नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए पुणे 3 ईयर, इंडियन मिलट्री अकैडमी देहरादून 1 ईयर क्लियर की. सबसे खास बात ये है कि इसके लिए प्रवेश ने कभी किसी तरह की कोचिंग नहीं ली. उन्होंने इंटरनेट को भी इस सफलता का श्रेय दिया है. वो गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी इसका क्रेडिट देते हैं.

लेफ्टिनेंट वीरपाल सिंह यादव

पासिंग आउट परेड के बाद जब प्रवेश घर आए तो उनकी मां मुन्नी देवी, पिता वीरपाल सिंह यादव, भाई पंकज यादव और भाभी प्रियंका से उन्होंने आशीर्वाद लिया. प्रवेश ने कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई डॉक्टर विरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर फर्रुखाबाद से की है. उन्होंने बताया कि जब पिता जी फौज में नौकरी करते थे. तब जहां उनकी पोस्टिंग होती थी, वहां प्रारंभिक शिक्षा ली.

साथियों के साथ लेफ्टिनेंट प्रवेश सिंह यादव
साथियों के साथ लेफ्टिनेंट प्रवेश सिंह यादव

इसे भी पढ़ें- यूपी में 21 जून से नए नियम के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, नाइट ​कर्फ्यू में भी छूट

प्रवेश ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया. इसी दौरान एनडीए की परीक्षा दी. इसमें चयन के बाद 3 साल की ट्रेनिंग करने चले गए. वहां के बाद 1 साल इंडियन मिलट्री अकैडमी देहरादून में प्रशिक्षण लिया. 12 जून को पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बनकर सेना का अंग बन गए.

मिठाई खाकर परिवार ने मनाई खुशियां
मिठाई खाकर परिवार ने मनाई खुशियां

वहीं मां मुन्नी देवी का कहना है कि मेरे दोनों बच्चे बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे. मेरे पति भी सेना में रहकर देश की सेवा किए और अब मेरा बेटा भी सेना में जाकर देश की सेवा करेगा. ये मेरे लिए गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.