ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, डीएम ने बीसीपीएम नवाबगंज विजयपाल पर की कार्रवाई

author img

By

Published : May 12, 2021, 1:49 PM IST

डीएम मानवेंद्र सिंह
डीएम मानवेंद्र सिंह

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए विजयपाल बीसीपीएम नवाबगंज की सेवा समाप्त कर दी. इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लिया है. डीएम ने विजयपाल बीसीपीएम नवाबगंज की सेवाएं समाप्त कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. ये मामला थाना नवाबगंज सीएससी का है.

ईटीवी भारत की ख़बर का असर

जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए बीसीपीएम नवाबगंज विजयपाल पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें पंचायत चुनाव के दौरान बीसीपीएम नवाबगंज विजयपाल 200 रुपये में खुलेआम कोरोना की पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट बनाते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो की जांच के दौरान शिकायत में सत्यता पाए जाने पर डीएम ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित

उक्त मामले का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी वंदना को बीसीपीएम नवाबगंज विजयपाल की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही साथ मामले को संज्ञान में न लाने पर एमओआईसी नवाबगंज से स्पष्टीकरण मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.