ETV Bharat / state

रिश्वत मांगने के आरोप में सर्विलांस सेल के दीवान और दो सिपाही निलंबित

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:01 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. अभी हाल ही में गोरखपुर में कारोबारी की हत्या का दाग लगने के बाद भी खाकी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के जन सुविधा केंद्र के संचालक को हिरासत में लेकर दो लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में एसपी ने सर्विलांस सेल दीवान और मेरापुर की अचरा पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

रिश्वत मांगने के आरोप में सर्विलांस सेल के दीवान और दो सिपाही निलंबित
रिश्वत मांगने के आरोप में सर्विलांस सेल के दीवान और दो सिपाही निलंबित

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. अभी हाल ही में गोरखपुर में कारोबारी की हत्या का दाग लगने के बाद भी खाकी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के जन सुविधा केंद्र के संचालक को हिरासत में लेकर दो लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में एसपी ने सर्विलांस सेल दीवान और मेरापुर की अचरा पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

वहीं, संचालक की तहरीर पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना कर रहे सीओ कायमगंज ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

सर्विलांस सेल के दीवान और अचरा चौकी के दो सिपाहियों के निलंबित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय विधायक सुशील शाक्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से उक्त मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. दरअसल, फर्रुखाबाद शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी अभिनव गुप्ता का आधार कार्ड बनाने का सेंटर है.

रिश्वत मांगने के आरोप में सर्विलांस सेल के दीवान और दो सिपाही निलंबित

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे एक और शिक्षण संस्थान की सौगात

उन्होंने विगत दिनों एसपी को जालसाजी किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया था. जब इस पर एसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई करने और सर्विलांस सेल को धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों के बारे में पता लगाए का आदेश दिया था.

इस मामले में सर्विलांस सेल के दीवान सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों की सूचना दिए बिना मेरापुर थाने की अचरा पुलिस चौकी के सिपाही कपिल सिंह और रिंकू से क्षेत्र के गांव नूरनगर निवासी जन सुविधा केंद्र संचालक रंजीत शाक्य को उठवा लिया.

दोनों सिपाही रंजीत को आवास विकास चौकी लाए. यहां पर छोड़ने के नाम पर दो लाख रुपये मांगे. मामले की जानकारी पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य चौकी पहुंचे तो पुलिसकर्मी भाग निकले. विधायक के कहने पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने सीओ कायमगंज सोहराब आलम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को सर्विलांस सेल के दीवान सत्येंद्र कुमार, सिपाही कंपिल कपिल और रिंकू को निलंबित कर दिया गया.

जन सुविधा केंद्र के संचालक रंजीत की तहरीर पर मेरापुर पुलिस ने दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली. मुकदमे की विवेचना सीओ कायमगंज ने मंगलवार को मेरापुर थाने में रंजीत के बयान लिए. प्रभारी एसपी ने बताया रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. विवेचना में जो नाम और सामने आएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अभिनव गुप्ता नाम के एक सज्जन है, जो यहां आवास विकास चौकी क्षेत्र में सिंडीकेट बैंक में अपना आधार कार्ड बनाने की मशीन लगा रखे हैं. उन्होंने एक प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके साथ कुछ गलत किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने को सर्विलांस सेल को आरोपितों का पता लगाने का निर्देश दिया था.

इस मामले में अचरा चौकी के दो सिपाहियों ने नूरपुर के रंजीत नाम के शख्स को उठा लिया और उसे चौकी लेकर आए थे. वहीं, रंजीत ने आरोप लगाया गया था कि उन्हें गलत तरीके से उठाया और उनसे रिश्वत के रूप में दो लाख रुपयों की मांग की गई थी.

इसी क्रम में इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही है. साथ ही रंजीत सिंह के प्रार्थना पत्र पर थाना मेरापुर में इनके खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा. इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कायमगंज करेंगे. प्रकरण में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.