ETV Bharat / state

सीएम योगी ने किया महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 2:35 PM IST

गोरखपुर जनपद को सीएम योगी ने आज यानि बुधवार को एक और शैक्षणिक संस्थान की सौगात दे दी. सीएम ने आज जनपद में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी उपस्थित रहे.

सीएम योगी ने किया महाविद्यालय का लोकार्पण
सीएम योगी ने किया महाविद्यालय का लोकार्पण

गोरखपुर: गोरखपुर जनपद को सीएम योगी ने आज यानि बुधवार को एक और शैक्षणिक संस्थान की सौगात दे दी. सीएम ने आज जनपद में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी उपस्थित रहे. इस महाविद्यालय में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के व्यक्तित्व व कृतित्व की याद दिलाने के एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की गई है.

सीएम योगी ने किया महाविद्यालय का लोकार्पण

बता दें, सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसे उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ के नाम पर स्थापित किया है. महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण भी किया. राजकीय महाविद्यालय की आधारशिला सीएम योगी ने 21 मई 2018 को रखी थी. इससे पहले महराजगंज के चौक बाजार में गोरक्षपीठ की तरफ से महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में बना महाविद्यालय पहले से ही सेवा दे रहा है. 24 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री ने वहां उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था.

करीब 31 करोड़ रुपये की लागत से बना महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय वैसे तो सह शिक्षा की व्यवस्था वाला है, लेकिन इस क्षेत्र की बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए यह मील का पत्थर बनेगा. प्रायः यह देखा जाता है कि गांव से उच्च शिक्षा के संस्थानों की अधिक दूरी और आर्थिक स्थिति ठीक न होने से कई बालिकाएं अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाती हैं. ऐसे में यह महाविद्यालय जंगल कौड़िया और आसपास के अनेक गांवों की बालिकाओं के लिए शिक्षा के जरिये स्वावलंबन का आधार बनेगा. इस महाविद्यालय में बालकों के साथ ही बालिकाओं के लिए अलग छात्रावास की व्यवस्था है.

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस सत्र से इस महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं. यह महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध है और इसे कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं चलाने की मंजूरी मिल चुकी है. तीनों संकायों में चार सौ से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है और अभी भी प्रवेश प्रकिया जारी है. अध्ययन का कार्य सुचारु रूप से हो, इसके लिए प्राचार्य, शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी हो गई है.

शिलान्यास - 21 मई 2018
स्वीकृत लागत - 30.34 करोड़ रुपये प्लस जीएसटी
कार्यदायी संस्था - उप्र. राजकीय निर्माण निगम
कार्य प्रारंभ - जून 2019
कार्य पूर्ण - अक्टूबर 2021
क्लास रूम - 14
लाइब्रेरी - 1
लैब - 4
कम्प्यूटर रूम - 1
परीक्षा हाल - 1
बालक छात्रावास - 1 (क्षमता 90)
बालिका छात्रावास - 1 (क्षमता 60)
ऑडिटोरियम - 1 (क्षमता 460)
प्राचार्य कक्ष - 1
फैकल्टी कक्ष - 3
सभी कक्ष फर्नीचर से सुसज्जित

Last Updated :Oct 13, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.