ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में नहाने के दौरान गड्ढे में डूबे दो मासूम सगे भाई, मौत

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 5:05 PM IST

नवाबगंज थाना क्षेत्र
नवाबगंज थाना क्षेत्र

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दो मासूम भाइयों को पानी में डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक बच्चों के परिजन ने दी जानकारी

फर्रुखाबादः जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर त्यौरी गांव में रविवार को दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाई मवेशियों को चराने के लिए निकले थे. एक भट्टे के पास पहुंचने पर दोनों भाइयों ने गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे. इस दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर त्यौरी गांव में रहने वाले कुमार पाल के दो बेटे अरुण (10) और अंशुल (8) ईंट भट्टा के पास भरे पानी में नहाने गए थे. परिजनों ने बताया कि नहाते समय अरुण और अंशुल की पानी में डूब कर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर आसपास के लोगों का तांता लगा हुआ है.

वहीं, इस मामले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के कार्यवाहक प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि दो लोगों डूबने की सूचना मिली. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को निकाला गया. गड्ढे से निकाले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि दोनों भाई मवेशियों को चराने के लिए घर से निकले थे, तभी यह गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे. नहाने के दौरान दोनों पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन अभी सुलाह-समझौता कर रहे हैं. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए यमुना में नहाने गए दो भाइयों समेत तीन किशोर डूबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.