ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में आनंद विहार एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, हादसा टला

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 6:51 PM IST

coupling broken of anand vihar express
आनंद विहार एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई आनंद विहार एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. अचानक ट्रेन के डिब्बे जैसे ही इंजन से अलग हुए, तो यात्रियों को तेज झटका लगा. इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

फर्रुखाबादः दिल्ली के लिए रवाना हुई आनंद विहार एक्सप्रेस की रविवार को कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्‍सों में बंट गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. गनीमत रही कि बोगी पटरी से नहीं उतरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में कोई भी रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

आनंद विहार एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी.

कानपुर से दिल्ली जा रही 14151 आनंद विहार एक्सप्रेस रविवार को करीब 11ः30 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. गांव गढ़िया ढिलावल के पास निर्माणाधीन अंडरपास के निकट अचानक ट्रेन की कपलिंग टूट गई, जिससे सभी बोगी इंजन से अलग हो गई. अचानक तेज झटका लगने से यात्री दहशत में आ गए.

पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने राजनीतिक पार्टी का किया ऐलान, जानिए...क्या है नाम

वहीं, बोगी से इंजन अलग होने के बाद तकरीबन 2 किलोमीटर आगे चला गया. कपलिंग टूटने से डरे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद चालक इंजन को वापस लेकर आया. सूचना पर रेलवे प्रशासन ने कुछ कर्मियों को वहां भेजा. गार्ड, चालक और अन्य कर्मियों की मदद से करीब 40 मिनट बाद कपलिंग जोड़कर आनंद विहार एक्सप्रेस को रवाना किया गया. हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया.

ट्रेन में बैठने को तैयार नहीं थे यात्री

डरे-सहमे यात्री ट्रेन में बैठने को तैयार नहीं थे. सूचना पर टेक्निकल स्टाफ आ गया और दो हिस्सों में बटी ट्रेन के कपलर को जोड़ा. इस काम में करीब 40 मिनट लगे. इसके बाद यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन में बिठाया गया. कपलर जोड़ने के बाद लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.