ETV Bharat / state

आगामी लोकसभा चुनाव में एकला चलेंगे शिवपाल, प्रसपा उतारेगी प्रत्याशी

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 4:54 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आखिर चाचा शिवपाल यादव ने फिर से दूरी बनाते हुए एकला चलो की राह पकड़ ली है. इटावा में उन्होंने कहा है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Etv bharat
आगामी लोकसभा चुनाव में एकला चलेंगे शिवपाल, प्रसपा उतारेगी प्रत्याशी

इटावाः प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एकला चलो की राह पकड़ते हुए कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रत्याशी उतारेगी. वह जसवंतनगर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि कोई आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का दावा कर रहा है कोई इससे ज्यादा का. सभी दावे करेंगे. इसमें अब क्या कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रसपा आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

यह बोले शिवपाल यादव.

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रसपा पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी. पार्टी की ओर से प्रत्याशी उतारे जाएंगे. अखिलेश यादव द्वारा कई संगठनों को खत्म कर देने के सवाल से वह बचते नजर आए.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच नाराजगी की खबरें सामने आने लगी थी. दोनों के बीच तभी से दूरियां बढ़ गईं थीं. कहा गया था प्रसपा और सपा का गठबंधन अब टिकेगा नहीं. कई बयानों में भी शिवपाल यादव का भतीजे अखिलेश को लेकर दर्द छलका था. उन्होंने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी.

चर्चा यह भी चली थी कि शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने खुद इसका खंडन किया था. एमएलसी चुनाव के बाद शिवपाल और अखिलेश के बीच दूरियां और बढ़ गईं हैं. शिवपाल यादव ने प्रसपा के कामकाज को तेज कर दिया है. प्रसपा के नगर निकाय चुनाव में अकेले शामिल होने की बात भी सामने आई है अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल का यह बयान काफी मायने रख रहा है. प्रसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 4, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.