ETV Bharat / state

रामगोपाल यादव बोले, अतीक और अशरफ की हत्या थी सुनियोजित, पुलिस ने हत्यारों पर क्यों नहीं चलाई गोली

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:09 PM IST

etv bahrat
प्रोफेसर रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह सुनियोजित हत्या है. इसकी पहले से ही प्लानिंग थी.

सुयोजित तरीके से की अतीक और अशरफ की हत्या.

इटावाः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि यह घटना पहले से सुनियोजित थी. दोनों को प्लानिंग के तहत मारा गया.

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या पर सरकार पर बड़ा हमला किया. सैफई स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ में अतीक और उनके भाई अशरफ की हथकड़ी थी. यह सुनियोजित हत्या की गई है. जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े-बड़े लोग इसमें फसेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे, इसलिए मारने वाले लोगों का कुछ होने वाला नहीं है. इसलिए यह घटना हुई है'.

रामगोपाल यादव ने कहा कि ये जानबूझकर की गई हत्या है. लोकतंत्र के इतिहास में किसी भी देश में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी को पुलिस अभिरक्षा में मार दिया जाए. ये सुनियोजित हत्या है. पहले राजशाही में ऐसा होता था. उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल की वजह से अतीक और उसका भाई मारा गया. किसी भी केस में अतीक पर दोष सिद्ध नहीं हुआ था. ऐसे लोग भी बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं, जिन्होंने बम फेंककर लोगों को मरवा दिया था. उनको कोई नहीं कहता है कि गैंगस्टर है, चाहे देश बर्बाद हो जाए चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

वहीं, मेडिकल के लिए ले जाने वाले सवाल पर राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि क्या कोई 10 बजे मेडिकल के लिए ले जाता है. उन्होंने सवालिया जवाब देते हुए कहा कि 'किसी पुलिस वाले ने अतीक को मारने वाले पर गोली चलाई, उन्हें चलाना चाहिए था'.

पढ़ेंः Atiq-Ashraf Shot Dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड का उमेश पाल से कनेक्शन!, उमेश पाल की तरह ही मारा गया दोनों को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.