ETV Bharat / state

रिश्वत मांगने पर आयुष्मान मित्र और नर्सिंग असिस्टेंट के बीच जमकर हुई मारपीट, जांच का आदेश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 12:37 PM IST

ि
ि

इटावा के संयुक्त जिला अस्पताल (Etawah Joint District Hospital) में आयुष्मान मित्र द्वारा रिश्वत की मांग पर नर्सिंग असिस्टेंट से मारपीट हो गई. इस दौरान वहां तैनात होमगार्डों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

नर्सिंग असिस्टेंट राजवीर ने बताया.

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरुवार को संयुक्त जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पैसे के लेन-देन में आयुष्मान मित्र और नर्सिंग असिस्टेंट के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले की जानकारी होने पर सीएमस ने जांच का आदेश दिया है.

पूरा मामला इटावा के बाबा भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है. यहां गुरुवार की दोपहर नर्सिंग असिस्टेंट राजवीर के रिश्तेदार इलाज कराने पहुंचे थे. आरोप है कि यहां तैनात आयुष्मान मित्र अनिकेत द्वारा 4000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में तैनात होमगार्ड और तीमारदारों ने दोनों को शांत कराया.

इस मामले में नर्सिंग असिस्टेंट राजवीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके ससुराल पक्ष के कुछ लोग इलाज के लिए आए थे. यहां आयुष्मान मित्र द्वारा इलाज के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. इस पूरे मामले में पुरुष जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एमएम आर्या ने कहा कि आयुष्मान मित्र और नर्सिंट असिस्टेंट के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. अस्पताल प्रबंधक द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मारपीट के पीछे कोई आपसी विवाद बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- महिला मरीज की अस्पताल में मौत, नाराज परिजनों ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को पीटा

यह भी पढ़ें- Etawah District Hospital: इमरजेंसी वार्ड में युवतियों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.