ETV Bharat / state

देवरिया में मतगणना के दौरान बवाल, 2 बूथों पर खुलीं एक ही नंबर की मशीन

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 12:45 PM IST

हंगामा करते मतगणना एजेंट.
हंगामा करते मतगणना एजेंट.

देवरिया में मतगणना के दौरान बवाल मच गया है. देवरिया सदर उपचुनाव की मतगणना के दौरान एक ही नंबर की मशीन 2 बूथों पर खुलने से मतगणना एजेंटों ने जमकर बवाल काटा. यहां जानिए, क्या है मामला-

देवरिया : प्रदेश की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी मंगलवार को घोषित होंगे. इन सात जिलों में काउंटिंग जारी है. काउंटिंग के दौरान मतदान केंद्रों से तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं. देवरिया सदर उपचुनाव की मतगणना के दौरान एक ही नंबर की मशीन 2 बूथों पर खुलने से मतगणना एजेंटों ने जमकर बवाल काटा. दरअसल, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 9 व 10 पर 166 नंबर की ईवीएम मशीन खुलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले को अधिकारियों ने मिस्टेक बताया है.

मतगणना एजेंटों ने किया हंगामा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी मंगलवार को घोषित होंगे. इन उपचुनावों का परिणाम सरकार गिराने या बचाने जैसा महत्वपूर्ण नहीं होगा. लेकिन मुख्य मुकाबले से पहले सेमीफाइल माने जाने वाले उपचुनाव सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, विपक्ष को भी आत्मविशेषण का अवसर देंगे. यदि सभी सीटों पर भगवा लहराता है तो इसे सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर जनता की मुहर माना जाएगा. दूसरी ओर विपक्षी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को भी विरोध के अपने तौर-तरीकों पर मंथन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.