ETV Bharat / state

देवरिया: बाग और पोल्ट्री फॉर्म में रुकने मजबूर हैं प्रवासी मजदूर

author img

By

Published : May 23, 2020, 7:22 AM IST

deoria news
प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रहें डॉक्टर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में विभिन्न शहरों से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटरों में जगह की कमी होने पर गांव के बगीचे तथा पोल्ट्री फार्म में रखा गया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि प्रशासन को अवगत कराया गया है, जल्द ही इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी.

देवरिया: जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन से क्वारंटाइन केंद्रों में जगह की कमी होने लगी है. गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव में आए 60 प्रवासी मजदूरों को ग्राम प्रधान अब गांव के बगीचे व पोल्ट्री फार्म हाउस में रखने को मजबूर हैं. ये श्रमिक लॉकडाउन के चलते दिल्ली, मुंबई व गुजरात से किसी तरह यहां पहुंचे थे.

etv bharat
प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रहें डॉक्टर

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सिरजम में प्रवासी मजदूर के लिए गांव के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को मुंबई से यहां 60 प्रवासी मजदूर पहुंचे. लेकिन गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में केवल 16 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी. यह देख प्रवासी लोग उग्र हो गए और अपने-अपने गांव जाने लगे. ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना गौरीबाजार पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर गांव के बगीचे व पोल्ट्री फार्म पर रुकवाया.

प्रवासी मजदूरों की हुई थर्मल स्क्रिनिंग
सिरजम गांव में आए सभी प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रिनिंग की. इनके आने के बाद संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया. प्रवासी मजदूर अजय, राजेश, मोनू और विकास ने बताया कि गांव में रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है. हम लोग बगीचे व पोल्ट्री फार्म पर रुकने को मजबूर हैं. यहां न तो भोजन की व्यवस्था है और न ही लाइट की. सरकार की तरफ से भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ग्राम प्रधान सन्तोष यादव का कहना था कि उनका गांव बैतालपुर ब्लाक में सबसे बड़ा जनसंख्या वाला गांव है. संख्या बढ़ना स्वभाविक है. विभिन्न शहरों से लौटे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराना है. प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है.

वहीं, जब इस सम्बन्ध में जोनल मजिस्ट्रेट संजीव कुमार उपाध्याय ने कहा कि ईटीवी भारत के जानकारी देने पर मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही नए क्वारंटाइन सेंटर बनाकर सभी लोगों की व्यवस्था करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.