ETV Bharat / state

तेल डिपो में टैंकर के इंजन में लगी आग, एक कर्मचारी झुलसा

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:18 PM IST

देवरिया जिले के बैतालपुर तेल डिपो परिसर में बुधवार की सुबह फिलिंग स्टेशन के पास एक टैंकर के इंजन में आग लग गई. हादसे में टैंकर का एक कर्मचारी झुलस गया. आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

तेल डिपो में टैंकर के इंजन में लगी आग.
तेल डिपो में टैंकर के इंजन में लगी आग.

देवरिया: जिले के बैतालपुर इंडियन ऑयल डिपो में फिलिंग स्टेशन के पास एक टैंकर के इंजन में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. आग से एक डिपो कर्मी झुलस गया. जिसका इलाज चल रहा है. संयोग ठीक था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

जिले के बैतालपुर तेल डिपो पर सुबह करीब 11 बजे एक टैंकर में तेल लेने के लिए फीलिंग स्टेशन में इंट्री कर रहा था. ओटीपी के दौरान अचानक आग ने पकड़ लिया. आग लगते ही चालक कूदकर फरार हो गया. डिपो के अंदर से धुंआ निकलता देख गांव वालों की भीड़ जुट गई. लोगों के प्रयास से आग पर फयर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण का पता लगाने में डिपो के अफसर जुटे हैं. इस बारे में अग्निशमनाधिकरी शंकर शरण राय ने बताया कि टैंकर में अचानक आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया. इसकी जांच कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बिजली विभाग का दफ्तर जर्जर, जान जोखिम में डालकर कर्मचारी कर रहे ड्यूटी

इससे पहले भी लग चुकी है आग
इंडियन ऑयल के डिपो परिसर में इससे पहले भी 2004 में आग लगने की घटना हो चुकी है. इसमें सुरेश गुप्ता कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे. दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. सुबह की घटना को लेकर लोगों के जेहन में पुरानी घटना की याद ताजा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.