ETV Bharat / state

Bulandshahr में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बोलीं, बजट से गांवों का विकास पकड़ेगा रफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 11:38 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

बुलंदशहर पहुंचीं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बजट 2023 को लेकर क्या खास बातें कहीं चलिए जानते हैं.

बुलंदशहरः जिले में पहुंची ग्राम्य विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पिछली सरकार के दावे और वायदे 'हवा-हवाई थे, जबकि भाजपा सरकार का काम धरातल पर नजर आ रहा है. सरकार की योजनाओं से शहरों का ही नहीं बल्कि गांव का भी विकास हो रहा है. वित्तमंत्री ने हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट गांवों का विकास और रफ्तार पकड़ सकेगा. वह पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहीं थीं.

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दी यह जानकारी.
सड़क मार्ग से दिल्ली जाते समय राज्यमंत्री कुछ समय के लिए नगर के भूड़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचीं और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की बदौलत सड़कें हाईवे जैसी अनुभूति करा रही है. ग्रामीणों को तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़े इसलिए ग्राम पंचायत में सचिवालय बनाए जा रहे हैं. यहां ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधाएं दी जा रहीं हैं.

राज्यमंत्री ने कहा कि गिरते भू-जल को सुधारने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण भी कराया जा रहा है. हरियाली को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को सैर की सुविधा मिल सके. गांवों में उपचार दिलाने के लिए सीएचसी एवं पीएचसी को भी बेहतर बनाया गया है. पूर्व की सरकार किसानों की उपेक्षा करती थी. गन्ना भुगतान के लिए पहले किसान परेशान होते थे जबकि अब समय से गन्ना भुगतान किया जा रहा है. देश का किसान खुशहाल है. बजट में हर वर्ग के लिए सौगात दी गई है.


ये भी पढ़ेंः Ramcharit Manas की प्रतियां जलाने वाले दो आरोपियों पर लगा NSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.