ETV Bharat / state

बुलंदशहर पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा साइबर अपराधी, साफ्टवेयर हैक कर ऐसे मंगाता था सामान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 3:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बुलंदशहर पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसे साइबर अपराधी को पकड़ा है, जो साफ्टवेयर को हैक कर धनराशि का भुगतान बदलकर आर्डर कर सामान मंगाता था.

बुलंदशहर पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा साइबर अपराधी

बुलंदशहर: साइबर सेल ने ऐसे अपराधी का राजफाश किया है, जो ई-पेमेंट गेटवे के साफ्टवेयर को हैक कर धनराशि का अमाउंट बदलकर आर्डर कर सामान मंगाता था. नेक्सस सोलर एनर्जी कंपनी से आरोपी ने मात्र तीन रुपये खर्च कर पांच लाख रुपये का सामान मंगा लिया. साइबर सेल की मदद से चौला थाना पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गत 28 जुलाई को जनसुनवाई के दौरान नेक्सस सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड थाना चोला के मालिक दीपक चौधरी ने बताया था कि उनकी कंपनी की अपनी ई-कामर्स वेबसाइट से तीन ट्रांजेक्शन में आर्डर बुक किए गए. इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये थी.

तीनों आर्डर का भुगतान मात्र तीन रुपये किया गया. तहरीर के आधार पर थाना चोला में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना थाना ककोड़ में नियुक्त निरीक्षक अपराध शत्रुध्न यादव और साइबर टीम प्रभारी अफरोज ने की. जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को ठगी करने वाले आरोपी अजय कुमार निवासी गली नंबर आठ फेस-एक कुतुब बिहार दिल्ली को गिरफ्तार किया. साथ ही उससे कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर मंगाया गया माल दो ट्यूबलर बैटरी, एक विंडो सोलर एसी, एक स्प्लीट सोलर एसी, एक सोलर पीसीयू को बरामद किया.

पूछताछ में आरोपी अजय कुमार ने बताया कि वह 12वीं पास है और कोरोना काल के समय से ही विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट की सिक्योरिटी को टेस्ट करता रहता था. वेबसाइट को हैक करने के बारे में इंटरनेट से सिक्योरिटी व हैकिंग से संबंधित चैट जीपीटी और अन्य माध्यमों से जानकारी लेता था. इसी के माध्यम से उसने कुछ साफ्टवेयर टूल्स के बारे में पता किया, जिससे वेबसाइट की सिक्योरिटी को चेक किया जा सकता है. साथ ही उसके डाटा में बदलाव किया जा सकता है. जून 2023 में उसे नेक्सस सोलर एनर्जी की वेबसाइट के बारे में पता चला कि वेबसाइट को हैक किया जा सकता है.

उसने पिता व भाई की आईडी पर सिम लेकर फेक ईमेल आईडी बना रखी थी, जिससे कोई पकड़ न सके. नेक्सस की वेबसाइट पर आरोपी साफ्टवेयर की मदद से वेबसाइट से पेमेंट गेटवे को जाने वाले अमाउंट को बदल देता था. इससे मात्र एक रुपये में एक आर्डर कर लेता था. इस तरह आरोपी ने करीब पांच लाख रुपये का सामान मात्र तीन रुपये में ले लिया था. वहीं, एसएसपी ने वारदात का राजफाश करने वाली पुलिस टीम के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: किशोरी से गैंगरेप के केस को पुलिस ने बना दिया छेड़छाड़ का मामला, पीड़िता के पिता ने लगाई न्याय की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.