ETV Bharat / state

बुलंदशहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 3 तमचों के साथ 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 1:37 PM IST

बुलंदशहर पुलिस की चोरी का ट्रैक्टर बेच रहे 4 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. बदमाशों को बिना नंबर की बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया.

बुलंदशहर
बुलंदशहर

बुलंदशहर: कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दो बदमाशों को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से नकदी, तमंचा और चाकू बरामद किया है.

खुर्जा सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सौंदा-चंदौस रोड पर एक खंडहर में 4 बदमाश लूट का ट्रैक्टर बेचने आए हैं. थाना खुर्जा नगर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 बदमाश दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगे. उन्हें पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. खुर्जा सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम भीमा उर्फ ललित कुमार निवासी उदयपुर जनपद अलीगढ़ बताया है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. जबकि दूसरे बदमाश ने अपना नाम अनित निवासी नंगला जनपद हाथरस बताया है. पुलिस ने इसके पास से एक चाकू बरामद किया है. इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की बुलेट और 25 मार्च को चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद किया है.

खुर्जा सीओ ने बताया कि 2 बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे. इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. एक घायल बदमाश की पहचान पवन उर्फ अर्जुन निवासी थाना जेबर जनपद गौतमबुद्धनगर तथा दूसरे घायल बदमाश की पहचान कर्ण उर्फ रोहित निवासी नगला बंसी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल दोनों ही बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से भी 2 तमंचा बरामद किए.

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स अधिकारी और पूर्व प्रधान के घर चोरों ने बोला धावा, नकदी समेत 50 लाख के जेवर चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.