ETV Bharat / state

इनकम टैक्स अधिकारी और पूर्व प्रधान के घर चोरों ने बोला धावा, नकदी समेत 50 लाख के जेवर चोरी

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:44 PM IST

कौशांबी में इनकम टैक्स अधिकारी और पूर्व प्रधान के घरों से चोर जेवर और नकदी समेत लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इनकम टैक्स
इनकम टैक्स

कौशांबी: महेवाघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने 2 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने एक इनकम टैक्स अधिकारी और पूर्व प्रधान के घर में धावा बोल दिया. चोरों ने जेवर समेत लगभग 50 लाख रुपये का सामान पार कर दिया. सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीमें मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गईं.

महेवाघाट थानाध्यक्ष रोशन सरोज के बताया कि निखोदा गांव निवासी सम्पूर्णनंद बेंगलुर में इनकम टैक्स अधिकारी के पद पर तैनात हैं. मंगलवार देर रात उनके घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे. इस दौरान चोर छत पर चढ़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए. इसके बाद चोरों ने घर अंदर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 लाख रुपये के गहने और 50 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गए. इसके बाद चोरों ने गांव के ही पूर्व प्रधान दलजीत सिंह के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने पूर्व प्रधान के घर से 15 लाख के गहने और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह जब दोनों घरों के सदस्यों को चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. गांव के 2 घरों में 50 लाख से अधिक की चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. इसके साथ ही चोरी की सूचना मिलते ही सीओ मंझनपुर योगेंद्र, कृष्ण नारायण फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ मंझनपुर ने महेवाघाट थानाध्यक्ष को मामले में तहरीर लेकर मुकदमा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण ने बताया कि महेवाघाट थाना क्षेत्र के निखोदा गांव में 2 घरों में चोरी की वारदात सामने आई है. घटना में फील्ड यूनिट और पुलिस की टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- अस्पताल में कंधे के ऑपरेशन के दौरान हुई युवक की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.