ETV Bharat / state

बिजनौर कोविड अस्पताल का सीएम ने किया दौरा, कहा-लोग घर से मास्क लगाकर ही निकलें

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:19 PM IST

etv bharat
बिजनौर कोविड अस्पताल का सीएम ने किया दौरा, कहा-लोग घर से मास्क लगाकर ही निकलें

बिजनौर जिले की 8 विधानसभाओं सीटों पर जीत हासिल करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए हुए हैं. योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करके बिजनौर के काकरान वाटिका में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यूपी के सीएम कुछ लोगों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी करेंगे.

बिजनौर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिजनौर जिले में चुनावी दौरे पर पहुंचे. पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरकर बिजनौर के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने डीएम, एसपी व जिले के अन्य आला अधिकारियों समेत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. कुछ व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने डीएम और प्रशासनिक अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए.

अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम बिजनौर के काकरान वाटिका में यहां की 8 विधानसभाओं के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उन्हें चुनावी मंत्र भी देंगे.

बिजनौर कोविड अस्पताल का सीएम ने किया दौरा, कहा-लोग घर से मास्क लगाकर ही निकलें

बिजनौर जिले की 8 विधानसभाओं सीटों पर जीत हासिल करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए हुए हैं. योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करके बिजनौर के काकरान वाटिका में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यूपी के सीएम कुछ लोगों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सबसे मजबूत नेता : राकेश टिकैत

सीएम नजीबाबाद व धामपुर में जाकर कार्यकर्ताओं व बीजेपी के प्रत्यशियों से बातचीत भी करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि परिंदा भी पर न मार सके. इसके लिए पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है. सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. 2 बजे से लेकर चार बजे तक यूपी के सीएम बिजनौर जिले के दौरे पर रहेंगे.

बिजनौर में 98 प्रतिशत लोगों को लगा वैक्सीन

सीएम योगी आदित्यनाथ में कोविड-19 का जायजा लेते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि बिजनौर जिले में इस वक्त केवल 898 कोविड पाजिटिव हैं. इनमें केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में कोविड वैक्सीन लगा दी है. इससे वर्तमान लहर उतनी असरदार नहीं दिख रही जितनी पहले की लहरें रहीं है.

वहीं, बिजनौर जिले में लगभग 98 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. साथ ही आज में इस अस्पताल में कोविड-19 का निरीक्षण करने आया था. सीएम ने यह भी कहा कि इस बीमारी से अबकी बार मौतों की संख्या बहुत ही कम है. कहा, 'साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए मैं बुजुर्गों एवं बीमार लोगों से आग्रह करता हूं कि वह घर से कम निकलें. साथ ही मास्क लगाकर ही घर से निकले'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.