ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कही ये बात

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 9:18 PM IST

etv bharat
जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ क्षेत्रों का किया दौरा

बस्ती और सिद्धार्थनगर जनपद के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ने दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री भी बांटी.

बस्ती/सिद्धार्थनगरः जनपद में सरयू नदी का जलस्तर (Saryu river water level) लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार गांवों की निगरानी की जा रही है. वहीं बुधवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौराकर राहत सामग्री बांटी.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौराकर कही ये बातें..

बता दें कि बुधवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने दुबौलिया थाना ( Dubulia police station area) क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौराकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ के पानी से चारों तरफ से गिरे सुविखा बाबू गांव और विशुन दास पुर गांव का निरीक्षण किया. साथ ही बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीणों से प्रशासन द्वारा दी जा रही मदद के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री भी बांटी और कहा कि बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सिद्धार्थनगर में बाढ़ से मची तबाही
सिद्धार्थनगर में हुई मूसलाधार बारिश से तबाही मची हुई है. इस बीच बुधवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने बांसी तहसील (Bansi Tehsil) पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी हुई है.

संतकबीरनगर का भी किया दौरा
संतकबीरनगर में राप्ती नदी (Rapti river in Sant Kabirnagar) का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे गांवों के लिए खतरा मंडराने लगा है. बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाका मेहदावल का दौरा करने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से प्रशासन द्वारा दी जा रही मदद के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक अनिल त्रिपाठी, विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और दवाइयों को बांटा. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बाढ़ से किसानों की फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा.

लखनऊ के स्कूल में पानी भरने से क्लास में कैद हुए बच्चे
लखनऊ के निगोहा स्थित करौंदी प्राथमिक विद्यालय (Karaundi Primary School) में दो दिन पूर्व हुई बारिश से स्कूल में पानी भर गया. बुधवार को स्कूल आए बच्चों ने क्लास रूम तक चप्पल जूते उतारकर पहुंचे. जहां जलभराव के चलते पूरे स्कूल टाइम बच्चे क्लास रूम में ही कैद रहे. इसके अलावा मोहनलालगज कस्बे में बने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते कार्यालय के स्टाफ ने इंटरलॉकिंग की ईंटे रखे कर रास्ता बनाया गया है. कार्यालय में आने वाले महिला और पुरुष टीचर भी इन्ही ईंटो पर चलकर गुजर रहे हैं. वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिह ने बताया करौंदी प्राथमिक विद्यालय में हुए जलभराव को निकालने के लिये ग्राम प्रधान से मदद ली जा रही है.

आजमगढ़ में खतरे के बिंदु से ऊपर घाघरा
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र (Sagdi Tehsil Area) के देवरांचल में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु से एक मीटर ऊपर बह रहा है. नदी का पानी बढ़ने से तटवर्तीय 60 गांवों का संपर्क मार्ग पानी में डूब गया है. जबकि 84 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बुधवार को बाढ़ की स्थिती का जायजा लेने पहुंचे. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घाघरा नदी के पानी से घिरे 12 गांवों का दौरा किया. डीएम ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में सरयू ने तोड़ा रिकॉर्ड, खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही

Last Updated :Oct 12, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.