ETV Bharat / state

बस्ती: सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को एसडीएम ने जेसीबी से गिरवाया

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में संत कबीर इंटर कांलेज के प्रबंधक और ग्राम प्रधान ने मिलकर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से स्कूल बनवा लिया था. मामले की शिकायत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की.

etv bharat
सरकारी जमीन पर स्कूल प्रबंधक का कब्जा.

बस्तीः जिले के कप्तानगंज ब्लॉक स्थित संत कबीर इंटर कांलेज के प्रबंधक ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया था. मामले की शिकायत गांव निवासी युवक ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल और अन्य अधिकारियों से की. शिकायत पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को हटवाया.

सरकारी जमीन पर हटाया गया अतिक्रमण.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
जिले के कप्तानगंज ब्लॉक के पिकौरा सानी गांव स्थित संत कबीर इंटर कांलेज के प्रबंधक ने करोडों की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था. इस बंजर भूमि पर शौचालय, खेल का मैदान, नल का निर्माण कर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था. इसकी शिकायत गांव के ही शंकर नाथ ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल और अन्य अधिकारियों से की.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे. सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की गई. इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट व स्कूल प्रबंधक से काफी नोकझोंक भी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: अवैध गैस गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार

आईजीआरएस के माध्यम से मामले की शिकायत मिली थी. साथ में आरोप लगाया गया था कि ग्राम प्रधान के साथ मिलकर स्कूल प्रबंधन ने अवैध रूप से बंजर भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया है. विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी कर इसका जवाब मांगा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद इसकी जांच कराकर अवैध निर्माण को हटवाने का कार्य किया गया.
-प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती, यूपी
मो-9889557333

स्लग- अवैध स्कूल पर चला बुलडोजर!

एंकर- जिले के कप्तानगंज ब्लॉक के पिकौरा सानी गाँव मे स्थित संत कबीर इंटर काँलेज के प्रबंधक ने करोडो की सरकारी जमीन को अवैध रूप से बाउंड्रीवाल बना कर पूरे जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस बंजर भूमि को कब्जा कर शौचालय, खेल का मैदान, नल का निर्माण कर अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा किया गया। फोरलेन से महज 100 मीटर की ही दूरी पर यह जमीन है, ग्राम प्रधान रामचन्द्र व उनका भतीजा दीपक जो विधालय का अध्यक्ष भी है, दोनो ने मिलीभगत कर लगभग 164 एअर सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा किये हुए थे, इस बात की शिकायत गांव के शंकर नाथ ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल और अन्य अधिकारियों से किया।


Body:आज सरकारी जमीन पर स्कूल द्वारा अवैध रूप से कब्जा हटाने को लेकर जब जेसीबी मशीन और पूरे लावलश्कर के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट पहुंचे तो गांव मे हर कोई हतप्रभ हो गए। सरकारी जमीन पर हुये अवैध निर्माण को लेकर जब जेसीबी मशीन से गिराने की कार्यवाही शुरू हुई तब वहां जॉइंट मजिस्ट्रेट व स्कूल प्रबंधक से इसको लेकर काफ़ी नोकझोक हुई, लेकिन प्रेम प्रकाश मीना ने स्कूल प्रबंधक को बड़े ही कड़े लहजे में समझाते हुए बोले कि आप लोग हमें अपना काम करने दे अन्यथा की स्थिति में मजबूरन आप सभी के खिलाफ न्यायिक करवाई करनी पड़ेगी।





Conclusion:वही इस मामले को लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे आईजीआरएस के माध्यम से इसकी शिकायत मिली थी, साथ यह भी आरोप लगाया गया था कि ग्राम प्रधान के मिली भगत से स्कूल प्रबंधन द्वारा अबैध रूप से बंजर भूमि पर बाउंड्रीवाल बना कब्जा किया गया है, विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी इसका जवाब मांगा था लेकिन उनके तरफ से हमें कोई जवाब नही मिला जिसके बाद इसकी जाँच कराकर अवैध निर्माण को हटवाने का कार्य किया गया है।

बाइट- ज्वाइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.