ETV Bharat / state

Basti में बीजेपी एमएलसी देवेंद्र सिंह बोले, धार्मिक ग्रंथ की बिना जानकारी के बोलना गलत, माफी मांगें स्वामी प्रसाद मौर्य

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 3:18 PM IST

बस्ती (Basti) में बीजपी के एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat

बस्तीः बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने रामचरित मानस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि धार्मिक ग्रंथों पर बिना जानकारी के बयान देना गलत है. स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसके लिए माफी मांगना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी. जनता सब जानती है.

एमएलसी चुनाव को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भी बीजेपी रिकार्ड जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों को पसंद कर रही है. गोरखपुर फैजाबाद बस्ती मंडल क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने हालांकि पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर भी अपनी आवाज मुखर की.पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी सरकार को उदारतापूर्वक विचार करते हुए अन्य सरकारों की तरह ही प्रदेश में भी पुरानी पेंशन की नीति को एक बार फिर से लागू करना चाहिए. यह नीति कर्मचारियों के हित में होगी.

देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए वे सड़क से लेकर संसद तक में आवाज उठाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की उदारता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार करोड़ों लोगों को फ्री में अनाज और मकान दे रही है तो आने वाले वक्त में जरूर ही वह कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ भी देगी. देवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को अवसर देने की जरूरत है क्योंकि इस समय वित्तीय हालत से सरकार जूझ रही है. जैसे ही सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक होगी तो वह इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023 : बनारस के इस कथा सम्राट ने हिला दी थी अंग्रेजों की नींव, इस पंक्ति से मच गई थी खलबली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.